चर्चा में क्यों?
हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्री ने भारत का पहला ‘जिला सुशासन सूचकांक’ जारी किया।
मुख्य बिंदु
- यह सूचकांक जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों के लिये जारी किया गया। सुशासन सूचकांक वाला यह देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश है।
- इस सूचकांक को जम्मू और कश्मीर सरकार की सहभागिता में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ने तैयार किया है। जिला सुशासन सूचकांक जम्मू और कश्मीर के सभी ज़िलों के प्रदर्शन के साक्ष्य-आधारित मूल्यांकन के लिये एक मजबूत ढाँचा प्रदान करेगा।
- यह जिला स्तर पर शासन के मानदण्ड में प्रमुख प्रशासनिक सुधार और राज्य व जिला स्तर पर आँकड़ों के समय पर मिलान एवं प्रकाशन के लिये एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
- यह भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये जिला स्तर पर शासन के समान मानदंड के लिये एक रोडमैप प्रदान करता है।
रैंकिंग
- समग्र रैंकिंग में जम्मू जिला प्रथम स्थान पर है, जबकि जम्मू संभाग का डोडा और सांबा जिला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
- श्रीनगर पाँचवें स्थान पर है, जबकि राजौरी जिला अंतिम स्थान पर है।