New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

वाराणसी में बनेगी डॉल्फिन सफारी

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में यूपी सरकार ने वाराणसी में डॉल्फिन सफारी बनाने की घोषणा की।

डॉल्फिन सफारी के बारे में:

  • ये सफारी वाराणसी जनपद के कैथी से ढकवा गांव के बीच प्रस्तावित है।
  • इस इलाके में डॉल्फिन की सबसे अधिक संख्या पाई गई है।
  • वाराणसी जनपद में गंगा नदी में डॉल्फिन के संरक्षण के लिए यूपी सरकार ने 'डॉल्फिन मित्र' की नियुक्ति कर रखी है।

डॉल्फिन के बारे में:

  • डॉल्फिन एक बुद्धिमान और सामाजिक समुद्री स्तनपायी प्राणी है।
  • ये सिटेसियन वर्ग से संबंधित हैं और आमतौर पर समुद्रों, नदियों और खाड़ियों में पाई जाती हैं।

गंगा नदी की डॉल्फिन:

  • वैज्ञानिक नाम: Platanista gangetica
  • स्थान: भारत, नेपाल और बांग्लादेश की नदियों में पाई जाती हैं
  • संरक्षण स्थिति: लुप्तप्राय (Endangered) – IUCN रेड लिस्ट में शामिल
  • विशेषता: ये देखने में कमजोर होती हैं और ध्वनि आधारित इकोलोकेशन से रास्ता खोजती हैं
  • संरक्षण प्रयास: भारत सरकार ने 2010 में 'गंगा डॉल्फिन संरक्षण कार्यक्रम' शुरू किया

प्रश्न: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस शहर में डॉल्फिन सफारी बनाने की घोषणा की?

(a) वाराणसी

(b) कानपुर 

(c) प्रयागराज 

(d) कन्नौज 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR