New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

कनाडाई नागरिकों के लिए ई-वीजा सेवाएं पुनः शुरू

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2

संदर्भ-

  • एक कनाडाई सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत सरकार की संभावित संलिप्तता के कनाडा के आरोप पर उत्पन्न राजनयिक विवाद के कारण कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया गया था। भारत ने 22 नवंबर,2023  को कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा जारी करना फिर से शुरू कर दिया।

E-Visa

मुख्य बिंदु-

  • यह निर्णय तब लिया गया, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 22 नवंबर,2023  को भारत द्वारा आयोजित वर्चुअल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हुए।

दोनों देशों के बीच तनाव का कारण-

  • प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर,2023 को आरोप लगाया कि भारत सरकार और सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय प्रमाण हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खराब होते चले गए। 
  • जस्टिन ट्रूडो  ने कनाडा में स्थित भारतीय खुफिया प्रमुख को निष्कासित कर दिया।
  • भारत ने भी कठोर कदम उठाते हुए एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को बर्खास्त कर दिया और ट्रूडो के दावों को बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज कर दिया। 
  • भारत सरकार ने कनाडा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए भी कहा, जिसके बाद कनाडा ने अपने दर्जनों दूतों को वापस बुला लिया।
  • भारत के अनुसार, कनाडा ने ट्रूडो के दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है।

संबंधों में सुधार-

  • 26 अक्टूबर,2023 को भारत ने कनाडा में प्रवेश, व्यवसाय, चिकित्सा और सम्मेलन वीजा सहित चुनिंदा श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू कीं। जबकि छात्र, रोजगार, पर्यटक, पत्रकार, फिल्म और मिशनरी वीजा अभी भी निलंबित थे।
  • कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने एक नोटिस जारी कर कहा कि नियमित/सामान्य कनाडाई पासपोर्ट रखने वाले सभी पात्र कनाडाई नागरिकों के लिए 22 नवंबर 2023 से भारतीय ई- वीजा सुविधा बहाल कर दी गई है।
  • ई- वीजा सुविधा को बहाल करना भारत द्वारा तनाव कम करने वाला एक बड़ा कदम माना जा रहा है और एक संभावित दरवाजा खोलने वाला कदम भी।
  • ट्रूडो और उनकी सरकार ने आरोप वापस नहीं लिए हैं, जिसे भारत ने "बेतुका" और "प्रेरित" कहकर खारिज कर दिया था।
  • इससे पूर्व जब भारत ने वीज़ा सेवाओं को निलंबित किया था, तो भारत ने कहा था कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग, टोरंटो और वैंकूवर में उसके महावाणिज्य दूतावास सुरक्षा कारणों से ऐसा निर्णय लेने के लिए बाध्य थे।
  • सबसे बड़े स्रोत बाजारों में से एक कनाडा के लिए वीजा खोलना इन-बाउंड पर्यटन के लिए एक बूस्टर शॉट होगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों के लिए ई-वीजा पुनः प्रारंभ किया है?

(a) कतर

(b) यमन

(c) कनाडा

(d) इजरायल

उत्तर- (c)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- सबसे बड़े स्रोत बाजारों में से एक कनाडा के लिए वीजा खोलना इन-बाउंड पर्यटन के लिए एक बूस्टर शॉट होगा। मूल्यांकन कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR