हाल ही में भारतीय वायु सेना ने रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान के साथ अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज VII को सफलतापूर्वक पूरा किया
इसका आयोजन ओमान में मसीरा स्थित रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान के एयरबेस पर हुआ था
इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना से मिग-29 और जगुआर विमान ने भाग लिया।
ईस्टर्न ब्रिज VII अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को विस्तार देना और दोनों सेनाओं की आपसी सहभागिता की क्षमता को बढ़ावा देना था।
इस अभ्यास में जटिल हवाई कार्रवाई, हवा से हवा में युद्ध अभ्यास और रणनीतिक एवं सामरिक क्षमताओं में सुधार के उद्देश्य से तैयार किए गए मिशन भी शामिल थे।
इस अभ्यास से दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच कार्य प्रणाली के समन्वय एवं सामरिक युद्ध कौशल के अलावा ओमान के साथ रणनीतिक संबंधों में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
प्रश्न - हाल ही में ईस्टर्न ब्रिज VII अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया ?