हाल ही में मच्छरों से फैलने वाले एक दुर्लभ वायरस, ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस (EEE), अमेरिका में पहली मौत दर्ज की गयी है।
ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस (ईईई) एक अत्यंत दुर्लभ और घातक संक्रमण है, जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है।
इसे` "ट्रिपल ई" वायरस के नाम से भी जाना जाता है।
इस वायरस की पहली बार वर्ष 1938 में अमेरिका के मैसाचुसेट्स में घोड़ों में की गई थी।
प्रभावित अंग : मनुष्यों में, यह वायरस केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क को प्रभावित करता है।
इस वायरस से संक्रमित लगभग 30 प्रतिशत लोगों की मृत्यु हो जाती है।
संक्रमण : घातक वायरस घोड़ों सहित विभिन्न जानवरों को संक्रमित कर सकता है, घोड़े इस वायरस के प्राथमिक मेजबान माने जाते हैं। हालाँकि, इस वायरस का मानव-से-मानव संचरण अत्यंत दुर्लभ है।
वाहक : इस वायरस का सबसे आम वाहक काली पूंछ वाला मच्छर (कुलीसेटा मेलानुरा) है। ,
कुछ मामलों में एडीज और कोक्विलेटिडिया मच्छर भी शामिल हैं।