New
Diwali Offer - Get upto 75% Discount on all UPSC/PCS Online, Pendrive & Test Series Courses| Call: 9555124124

मिस्र आधिकारिक तौर पर 'मलेरिया मुक्त' घोषित

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मिस्र को आधिकारिक तौर पर 'मलेरिया मुक्त' घोषित किया गया।
  • यह विश्व स्वास्थ्य संगठन से 'मलेरिया मुक्त' प्रमाणन प्राप्त करने वाला 5वां अफ्रीकी देश है

मलेरिया 

  • मलेरिया एक वाहक- जनित संक्रामक रोग है जो प्लाज़्मोडियम कुल के प्रोटोज़ोआ परजीवी द्वारा फैलता है।  
  • मलेरिया के परजीवी का वाहक मादा एनाफिलिज (Anopheles) मच्छर है। 
  • इसके काटने पर मलेरिया के परजीवी लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश कर के बहुगुणित होते हैं। 
  • यह एक जानलेवा बीमारी है जो मुख्यतः उष्णकटिबंधीय देशों में पाई जाती है।
  • यह संक्रामक नहीं है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैल सकता
  • मलेरिया के पहले लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 10-15 दिनों के भीतर शुरू हो जाते हैं।
  • आमतौर पर बुखार, सिरदर्द और ठंड लगना महसूस होता है, हालांकि ये लक्षण हल्के हो सकते हैं और मलेरिया के रूप में पहचानना मुश्किल हो सकता है।

प्रश्न  - हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा किस देश को आधिकारिक तौर पर 'मलेरिया मुक्त' घोषित किया गया ?

(a) मिस्र

(b) भारत 

(c) ब्राजील 

(d) केन्या 

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X