New
Diwali Offer - Get upto 75% Discount on all UPSC/PCS Online, Pendrive & Test Series Courses| Call: 9555124124

भारत निर्वाचन आयोग का उज्बेकिस्तान चुनाव आयोग के साथ समझौता

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने उज्बेकिस्तान चुनाव आयोग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये  
  • यह समझौता लोकतंत्रों के पारस्परिक लाभ के लिए दोनों चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच बातचीत को और मजबूत तथा गहन बनाएगा।
  • यह समझौता मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ताशकंद यात्रा के दौरान हुआ
  • राजीव कुमार, आगामी चुनावों के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वहां गए हैं।
  • उज्बेकिस्तान में 27 अक्टूबर को मतदान होगा 

उज्बेकिस्तान

  • उज्बेकिस्तान मध्य एशिया में स्थित एक देश है 
  • यह सोवियत संघ के विघटन के बाद एक स्वत्रन्त्र राष्ट्र बना 
  • यह एक स्थल-रुद्ध देश है 
  • इसकी सीमा ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान से लगती है  
  • राजधानी - ताशकंद 
  • मुद्रा - सोम 

भारत निर्वाचन आयोग

  • इसका गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था
  • यह एक संवैधानिक संस्था है, जो देश में चुनावों को संपन्न कराती है। 
  • संविधान के अनुच्छेद 324 से लेकर 329 तक चुनाव आयोग के बारे में प्रावधान किया गया है।
  • वर्तमान में, भारत के चुनाव आयोग में तीन सदस्य होते हैं।
    • एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त 
  • चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति एक चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। 
  • इस चयन समिति में शामिल हैं - 
    • अध्यक्ष के रूप में प्रधानमंत्री
    • प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री 
    • लोकसभा में विपक्ष का नेता 
    • यदि लोकसभा में विपक्ष का कोई मान्यता प्राप्त नेता नहीं है, तो लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता चयन समिति का सदस्य होगा।
  • मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, तक होता है 
  • इनकी पुनर्नियुक्ति नहीं हो सकती 

प्रश्न  - भारत निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ था ?

(a) वर्ष 1950

(b) वर्ष 1955

(c) वर्ष 1963

(d) वर्ष 1965

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X