पैरामीटर (Parameter) |
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles - EVs) |
आंतरिक दहन इंजन वाहन (Internal Combustion Engine Vehicles - ICEs) |
प्रौद्योगिकी (Technology) |
इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी (जैसे Lithium-ion बैटरी) से संचालित |
पेट्रोल, डीजल या CNG जैसे जीवाश्म ईंधन से चलने वाले इंजन (ICEs) |
शक्ति संचरण (Power Transmission) |
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy) में बदलता है |
रासायनिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है |
ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency) |
उच्च दक्षता – लगभग 60-80% ऊर्जा गति में बदलती है |
कम दक्षता – केवल 20-30% ऊर्जा उपयोगी कार्य में लगती है, बाकी गर्मी के रूप में नष्ट होती है |
ब्रेकिंग प्रणाली (Braking System) |
रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग (Regenerative Braking) – ब्रेक लगाते समय ऊर्जा को बैटरी में पुनः स्टोर करता है |
घर्षण ब्रेकिंग (Friction Braking) – ब्रेकिंग में ऊर्जा गर्मी में बदल कर नष्ट हो जाती है |
Our support team will be happy to assist you!