प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 2 |
संदर्भ-
मुख्य बिंदु-
द्विपक्षीय संबंध-
रणनीतिक साझेदारी-
वैश्विक भू-राजनीति –
द्विपक्षीय व्यापार –
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न- भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अभी तक किस/किन देश/देशों के नेता को पांच बार मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिला है?
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए। (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2, 3 और 4 (c) केवल 1, 3 और 5 (d) केवल 2 और 5 उत्तर- (a) मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- रक्षा और सुरक्षा, अंतरिक्ष एवं नागरिक परमाणु के क्षेत्रों में सहयोग रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं। भारत- फ़्रांस संबंधों के संदर्भ इसकी विवेचना कीजिए। |
Our support team will be happy to assist you!