New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाउआ ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट हो गया  
  • यह विस्फोट हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर पहाड़ के शिखर कैल्डेरा के भीतर बना हुआ है।
  • यह विस्फोट ऐसे क्षेत्र में हुआ जो वर्ष 2007 से ही क्रेटर की दीवार की अस्थिरता और चट्टानों के गिरने जैसे खतरों के कारण जनता के लिए बंद है।

किलाउआ ज्वालामुखी 

  • यह हवाई के बिग आइलैंड के दक्षिणी भाग में हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान , संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
  • यह सबसे युवा और सबसे सक्रिय हवाईयन ढाल ज्वालामुखी है, जो लगातार विस्फोटों के लिए प्रसिद्ध है।
  • इसका विस्फोट इसके शिखर कैल्डेरा या दरार क्षेत्रों के पास स्थित छिद्रों से होता है।
  • ऐतिहासिक गतिविधि :
    • वर्ष 1924 तक इसमें लावा झील थी।
    • 19वीं और 20वीं शताब्दी के प्रारम्भ में लगभग निरंतर गतिविधि दर्ज की गई।
    • वर्ष 1952 से अब तक 34 विस्फोट हुए हैं; पूर्वी रिफ्ट ज़ोन में वर्ष 1983 से 2018 तक लगभग निरंतर विस्फोट हुए।

प्रश्न- हाल ही में किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ यह निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) इंडोनेशिया 

(b) जापान 

(c) फिलीपिंस 

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR