New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

F-35 लड़ाकू विमान

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को F-35 लड़ाकू विमान की पेशकश की गई है।

F-35-Fighter-Aircraft

लड़ाकू विमान F-35 के बारे में:

  • F-35 लड़ाकू विमान एक अत्याधुनिक, बहु-भूमिका (multirole) लड़ाकू विमान है
  • इसे लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित किया गया है। 
  • यह विमान स्टेल्थ तकनीक से लैस है, जिसका मतलब है कि यह रडार पर मुश्किल से पकड़ा जाता है।
    • जिससे इसे दुश्मन की रक्षात्मक प्रणालियों को धोखा देने में मदद मिलती है।

F-35 के प्रमुख संस्करण:

  • F-35A (Conventional Takeoff and Landing - CTOL)
  • F-35B (Short Takeoff and Vertical Landing - STOVL)
  • F-35C (Carrier-Based)

F-35 के प्रमुख फीचर्स:

  • स्टेल्थ तकनीक: F-35 की डिज़ाइन को इस तरह से बनाया गया है कि यह रडार पर कम से कम दृश्य होता है, जिससे इसे दुश्मन से बचने में मदद मिलती है।
  • आधुनिक एवियोनिक्स: इसमें अत्याधुनिक संचार और निगरानी प्रणाली है, जो पायलट को लड़ाई में बेहतर निर्णय लेने में सक्षम बनाती है।
  • अत्याधुनिक हथियार प्रणालियाँ: F-35 विभिन्न प्रकार के बम और मिसाइलों को लोड करने और निशाना बनाने की क्षमता रखता है।
  • कनेक्टिविटी: यह विमान नेटवर्क-आधारित युद्धक रणनीतियों को बढ़ावा देने में सक्षम है, जिससे पायलट अन्य विमानों और ग्राउंड कंट्रोल के साथ त्वरित जानकारी साझा कर सकते हैं।

उपयोगकर्ता देशों की सूची:

  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • इज़राइल
  • यूनाइटेड किंगडम
  • जापान
  • दक्षिण कोरिया 
  • ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न: हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को कौन सा लड़ाकू विमान देने की पेशकश की है?

(a) F-22 रैप्टर

(b) F-35

(c) मिग-29

(d) राफेल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X