New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

किसान उत्पादक संगठनों को सामान्य सेवा केंद्र में बदला जाएगा

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में सामान्य सेवा केंद्र विशेष प्रयोजन वाहन और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस समझौते के तहत ‘10,000 किसान उत्पादक संगठनों को सामान्य सेवा केंद्र (CSC) में बदला जायेगा 
  • इस समझौते के तहत ऐसे किसान उत्पादक संगठन, नागरिकों को वे सभी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे, जो CSC योजना के डिजिटल सेवा पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

किसान उत्पादक संगठन

  • किसान उत्पादक संगठन मुख्यतः छोटे एवं सीमांत किसानों के हितों के संरक्षण के लिये एक प्रकार का संगठन है। 
  • इनका मुख्य कार्य किसानों को बीज, उर्वरक, मशीन, नेटवर्किंग और बाज़ार आदि के संदर्भ में परामर्श एवं तकनीकी सहायता देना है। 
  • ये स्वैच्छिक संगठन होते हैं जो अपने किसान-सदस्यों द्वारा नियंत्रित होते हैं

सामान्य सेवा केंद्र 

  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से विभिन्न ई-गवर्नेंस सेवाओं तक पहुँच प्रदान करना है। 
  • इसके साथ ही यह  शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सरकारी और निजी सेवाओं तक भी पहुँच प्रदान करते हैं
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X