New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

किसानों को गोदामों में जमा कटी हुई फसलों पर मिलेगा ऋण

चर्चा में क्यों?

  • अब किसानों को गोदामों में जमा कटी हुई फसलों पर भी ऋण मिलेगा
  • इसके लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना की शुरुआत की है।

प्रमुख बिंदु:

  • इस स्कीम से किसानों को इलेक्ट्रॉनिक वेयरहाउस रसीदों का लाभ उठाकर फसल कटाई के बाद कर्ज प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 
  • इस योजना का उद्देश्य भंडारगृह विकास एवं नियामक प्राधिकरण (WDRA) रजिस्टर्ड रिपॉजिटरी द्वारा जारी इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीदों (e-NWR) के बदले कर्ज देने में बैंकों की अरुचि को कम करना है।
  • किसानों द्वारा मजबूरी में की गई बिक्री को कम करने के लिए इस फंड की शुरुआत की जा रही है।
  • इस गारंटी में छोटे और सीमांत किसानों को दिए जाने वाले 75 लाख रुपय तक लोन और गैर कृषि व्यापारियों को दिए जाने वाले 2 करोड़ रुपये तक के लोन शामिल हैं। 
  • ऐसे लोन के लिए ब्याज दर बैंकों द्वारा ली जाने वाली MCLR या न्यूनतम ब्याज दर के अलावा अधिकतम 3% प्रति वर्ष तक सीमित है।
  • वर्तमान में फसल उपरांत लोन 21 लाख करोड़ रुपये के कुल कृषि लोन में से केवल 40,000 करोड़ रुपये है।
  • वर्तमान में e-NWR के तहत लोन मात्र 4,000 करोड़ रुपये है। 
  • ऐसी उम्मीद है कि इस स्कीम के बाद अगले 10 सालों में फसल उपरांत लोन बढ़कर 5.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।
  • यह योजना मुख्य रूप से न्यूनतम गारंटी शुल्क के साथ छोटे एवं सीमांत किसानों, महिलाओं, एससी, एसटी और दिव्यांगजन किसानों पर केंद्रित है।

क्रेडिट गारंटी योजना की मुख्य विशेषताएं:

कुल कोष

1000 करोड़ रुपये

कवरेज

कृषि उद्देश्य के लिए रु. 75 लाख तक का ऋण और गैर-कृषि उद्देश्य के लिए रु. 200 लाख तक का ऋण।

पात्र संस्थान

सभी अनुसूचित बैंक और सभी सहकारी बैंक

पात्र उधारकर्ता

छोटे और सीमांत किसान/महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी किसान, अन्य किसान, एमएसएमई, व्यापारी, एफपीओ और किसान सहकारी समितियां।

कवर किए गए जोखिम

क्रेडिट और वेयरहाउसमैन जोखिम

गारंटी शुल्क

किसानों के लिए 0.4% प्रति वर्ष और गैर-किसानों के लिए 1% प्रति वर्ष

गारंटी कवरेज

  • तीन लाख रु. तक के ऋण के लिए 85%
  • छोटे और सीमांत किसानों/महिलाओं/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 3 से 75 लाख के बीच के ऋण के लिए 80%
  • अन्य उधारकर्ताओं के लिए 75%
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X