New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI- TTP)

चर्चा में क्यों?

  • केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अहमदाबाद से ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन- ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु:

  • इस पहल से अहमदाबाद समेत मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को लाभ मिलेगा।
  • इससे पहले जून 2024 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 से इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया था। 
  • पहले चरण में इस सुविधा को दिल्ली के अलावा देश के 7 अन्य प्रमुख हवाईअड्डों पर शुरू किया गया है।
  • FTI-TTP को देश के 21 प्रमुख हवाईअड्डों पर लॉन्च किया जाएगा।

फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन - ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP)

  • यह भारत सरकार की एक अभिनव पहल है, जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुगम इमीग्रेशन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
  • यह प्रोग्राम उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो बार-बार यात्रा करते हैं और जिनका रिकॉर्ड साफ और विश्वसनीय है।
  • इससे भारतीय और विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
  • कार्यक्रम का उद्देश्य:
    • अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए तेज और सरल इमीग्रेशन प्रक्रिया।
    • आधुनिक बायोमेट्रिक और प्री-स्क्रीनिंग तकनीकों का उपयोग।
    • बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करना।
    • हवाई अड्डों पर लंबी कतारों और प्रतीक्षा समय को कम करना।

 प्रश्न.  किस हवाई अड्डे ने फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन- ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) सबसे पहले शुरू किया था?

(a) मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(b) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(c) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली)

(d) कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR