New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

पहला बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन

चर्चा में क्यों ?

  • पहला बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन 6 से 8 अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • इसका आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया।
  • इस सम्मेलन में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की जाएगी  
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य बिम्सटेक के सदस्य देशों के बीच व्यापार और निवेश के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस सम्मेलन में बिम्सटेक सदस्य देशों के मंत्री, उच्च सरकारी अधिकारी, नीति निर्माता, उद्यमी और उद्योग संघ से संबंधित व्यक्ति शामिल हो रहे हैं।

बिम्सटेक 

  • यह बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती और समीपवर्ती देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है।
  • इसका पूरा नाम बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है।
  • यह वर्ष 1997 में बैंकॉक घोषणा के माध्यम से अस्तित्व में आया।
  • इसके 7 सदस्य हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका,  म्याँमार और थाईलैंड शामिल हैं।
  • इसका मुख्यालय ढाका(बांग्लादेश) में है 
  • इसके उद्देश्यों में शामिल हैं-
    • तीव्र आर्थिक विकास हेतु वातावरण तैयार करना
    • शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि में सहयोग करना
    • क्षेत्र में सामान्य हित के मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देना; आदि

प्रश्न - बिम्सटेक का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) ढाका

(b) काठमांडू

(c) कोलंबो

(d) बैंकाक

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR