New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

दिल्ली सरकार के स्कूल का पहला जैव विविधता पार्क

प्रारम्भिक परीक्षा – दिल्ली सरकार के स्कूल का पहला जैव विविधता पार्क
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

चर्चा में क्यों

  • दिल्ली के एक सरकारी स्कूल ने पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और छात्रों को कृषि, खेती, प्रकृति और हरियाली के बारे में सिखाने के लिए अपनी तरह का पहला जैव विविधता पार्क विकसित किया है।

Biodiversity-Park

प्रमुख बिंदु 

  • दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय कन्या विद्यालय में पौधों वाले जैव विविधता पार्क विकसित किया गया है।
  • लक्ष्य : शिक्षा निदेशालय (DOE) के अनुसार, “यह अपनी तरह की एक अनूठी पहल है जिसका लक्ष्य छात्रों को पौधों, प्रकृति, हरियाली और रसोई या छत पर खेती के बारे में सिखाना है। यह पार्क एक भ्रमण स्थल भी होगा, जहां अन्य छात्र आएंगे और पौधों और प्रकृति के बारे में सीखेंगे।यह एक प्रमुख आकर्षण और शिक्षण केंद्र होगा। 
  • इस परियोजना को पर्यटन विभाग क्रियान्वित कर रहा है। 

Directorate-of-Education

  • 7,000 वर्ग मीटर में विस्तृत पार्क में सर्दी, गर्मी एवं सभी मौसम के पौधों की 113 विभिन्न प्रजातियां हैं। 
  • इस पार्क को अलग-अलग थीम के साथ अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। प्रत्येक अनुभाग में पौधों, झाड़ियों, फूलों का अलग-अलग सेट लगा हुआ है। 

विशेषता 

  • स्कूल के 200 वर्ग मीटर पार्क में चार पंक्तियाँ हैं, जिनमें से प्रत्येक में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। 
  • चार महत्वपूर्ण पंक्तियाँ हैं:- एक छात्रों को सब्जियाँ उगाने और छत पर खेती करने के बारे में सिखाएगी, एक उन फूलों के बारे में सिखाएगी जिन्हें वे अपने घर में सौंदर्यीकरण और अन्य उद्देश्यों के लिए उगा सकते हैं। अंतिम भाग रसीले पौधों का है, जिन्हें प्रदूषण नियंत्रित करने वाले पौधे भी कहा जाता है। 
  • इन सभी पौधों के नाम, उपयोग और लाभों की जानकारी देने वाले बोर्ड प्रत्येक अनुभाग में लगाए जाएंगे।
  • देशी और संकर पत्तेदार सब्जियाँ; आलू, टमाटर, बैंगन, मिर्च, गोभी, फूलगोभी, शिमला मिर्च जैसी दैनिक सब्जियाँ लगी हैं।

leafy-vegetables

  • फूल और रसीले पौधे ; गेंदा, चमेली, चमेली, हिबिस्कस/गुड़हल या जवाकुसुम जैसे देशी भारतीय फूलों और रसीले पौधों स्नेक प्लांट, क्लेरोडेंड्रम स्प्लेंडेंस, एलोवेरा आदि लगे हुए हैं।
  • इस पार्क में जौ, गेहूं, पाम, फिकस लॉन्ग आइलैंड प्लांट, बरगद, जामुन, बांस, कल्पतरु, बोगनविलिया, एरेका पाम, रैपिस पाम आदि पौधे लगाए गए हैं।
  • केले के पेड़ों की एक पंक्ति, विभिन्न प्रकार के करी पत्ते, बीज और बीज रहित नींबू, मौसंबी, चिक्को, आड़ू, आम्रपाली आम, नींबू घास, अश्वगंधा, ब्राह्मी, तुलसी, कालमेघ, अडूसा आदि जैसे हर्बल पौधे भी लगाए गए हैं।
  • इसके अतिरिक्त सफेद पत्थरों और सिल्वरिया, सिल्वर युक्का, गोल्डन शावर, ड्राई सेन्ना प्लांट, सॉन्ग ऑफ इंडिया, पेनिसेटम घास, एगेव अमेरिकाना, एडेनियम अरेबिकम और कई जैसे अद्वितीय पौधों से सजाए गए पेड़ों के चारों ओर कुछ गोल आकार के खंड बनाए हैं। 

सर्वोदय कन्या विद्यालय (सिस्टर निवेदिता) नई दिल्ली :

  • यह नई दिल्ली के दक्षिण दिल्ली जिले के ब्लॉक-ए, डिफेंस कॉलोनी में स्थित है इसकी स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी 
  • इस विद्यालय का प्रबंधन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है। 
  • इस स्कूल में 1 से 12 तक की कक्षाएँ हैं। 
  • इस स्कूल भवन का उपयोग शिफ्ट-स्कूल के रूप में नहीं किया जाता है। इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिन्दी है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- हाल ही में दिल्ली के किस सरकारी स्कूल ने पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और छात्रों को कृषि के बारे में सिखाने के लिए अपनी तरह का पहला जैव विविधता पार्क विकसित किया है?

(a)  गवर्मेंट को-एजुकेशन सर्वोदय विद्यालय, अंबेडकर नगर

(b)  गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डी-ब्लॉक बिंदापुर

(c)  गवर्मेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-2, यमुना विहार 

(d) दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी के सर्वोदय कन्या विद्यालय 

उत्तर: (d)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:- दिल्ली सरकार के द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और छात्रों को कृषि के बारे में सिखाने के लिए किये जा रहे कार्यों की विवेचना कीजिए।

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR