New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

लखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का संचालन

प्रारंभिक परीक्षा - समसामयिकी, उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डे
मुख्य परीक्षा - UPSC- सामान्य अध्ययन, पेपर-1
UPPSC - सामान्य अध्ययन, पेपर-1 और 5

संदर्भ-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 अगस्त 2023 को लखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु-

  • इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में वाराणसी ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भौतिक विकास के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं, अतः वाराणसी का लखनऊ से जुड़ना जरूरी था।
  • 10 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट संख्या सीई-7319 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर पहुंची।
  • यह सेवा प्रधानमंत्री की ‘उड़ान’ योजना के प्रति उस संकल्प को पूरा करेगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सकेगा.
  • मुख्यमंत्री के अनुसार,उत्तर प्रदेश में पिछले छह साल में विमान सेवा का तीव्र गति से विस्तार हुआ है।
  •  उन्होंने कहा कि उप्र में 2017 से पहले केवल दो क्रियाशील हवाई अड्डे वाराणसी और लखनऊ में थे, लेकिन वर्तमान में प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार 12 हवाई अड्डों का तीव्र गति से निर्माण करवा रही है, जिनमें दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं।
  • मुख्यमंत्री के अनुसार, अयोध्या हवाई अड्डे को दिसंबर में पूरी तरह से क्रियाशील कर दिया जाएगा और एशिया के सबसे बड़े जेवर हवाई अड्डे के पहले रनवे को भी इस वर्ष के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा. 
  • उन्होंने कहा कि घरेलू हवाई अड्डे के बारे में पहले कोई सोचता भी नहीं था लेकिन आज आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर को भी विमान सेवा के साथ जोड़ने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डे-

  • वर्त्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल नौ हवाई अड्डे हैं, जिसमें से 3 अन्तर्राष्ट्रीय और 6 राष्ट्रीय स्तर के हैं। इसके अतिरिक्त अनेक हवाई अड्डे निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित हैं।

a.अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे-

1. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ एयरपोर्ट

2. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी एयरपोर्ट

3. कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

b. घरेलू हवाई अड्डे-

  1. आगरा एयरपोर्ट
    airport
  2. इलाहाबाद एयरपोर्ट/ प्रयागराज एयरपोर्ट
  3. बरेली एयरपोर्ट
  4. हिण्डन हवाई अड्डा, गाजियाबाद
  5. गोरखपुर एयरपोर्ट
  6. कानपुर एयरपोर्ट

c. निर्माणाधीन हवाई अड्डे-

  1. अलीगढ़ एयरपोर्ट
  2. आजमगढ़ एयरपोर्ट 
  3. चित्रकूट एयरपोर्ट 
  4. मुरादाबाद  एयरपोर्ट 
  5. श्रावस्ती एयरपोर्ट 
  6. सोनभद्र एयरपोर्ट 
  7. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हवाई अड्डा, अयोध्या (अंतर्राष्ट्रीय)
  8. जेवर हवाई अड्डा, गौतम बुद्ध नगर (अंतर्राष्ट्रीय)

प्रस्तावित हवाई अड्डे- 

  1. झाँसी एयरपोर्ट 
  2. ललितपुर एयरपोर्ट 
  3. बीआर आंबेडकर एयरपोर्ट मेरठ  
  4. सहारनपुर 

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यूपी देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स संचालित होंगे। इनमे तीन लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर तो ऑपरेशनल है, वहीं दो अन्य अयोध्या और जेवर में भी जल्दी ही एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा।
  • वर्तमान में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा लखनऊ में स्थित है, किंतु नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के बाद स्थिति बदल जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किन दो शहरों के मध्य हवाई यात्रा प्रारंभ की गई?

(a) लखनऊ और वाराणसी

(b) वाराणसी और कुशीनगर

(c) लखनऊ और कुशीनगर

(d) लखनऊ और प्रयागराज

उत्तर- (a)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

प्रश्न- हाल ही में में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ और वाराणसी के मध्य हवाई यात्रा प्रारंभ की गई। यह किस प्रकार आवागमन के समय में कमी लाकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीव्र करने में सहयोग करेगा?

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR