प्रारंभिक परीक्षा- कैंसर, हैड्रोनथेरेपी, रेडिएशनथेरेपी, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, हेपेटाइटिस बी मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों:
IIT कानपुर में देश का पहला हैड्रोनथेरेपी केंद्र शुरू किया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु:
- IIT कानपुर ने इटली के राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) किया है-
- इसके तहत दोनों संस्थान मिलकर भारत में हैड्रोनथेरेपी के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
- यह सेंटर, हैड्रोनथेरेपी अनुसंधान और उपचार का पूरे विश्व में 7वां केंद्र होगा।
- इटली के हैड्रोनथेरेपी सेंटर में सिंक्रोट्रान उपकरण स्थापित किया गया है।
- इसमें प्रोटान-कार्बन के आवेशित कणों की गति आधे सेकंड में 30 हजार किमी हो जाती है और कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं पर सटीक प्रहार किया जाता है।
हैड्रोनथेरेपी:
- यह कैंसर उपचार के लिए एक प्रकार की रेडियोथेरेपी है।
- इसमें इलेक्ट्रान के बजाय प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है।
हैड्रोनथेरेपी का महत्त्व:
- कैंसर के जिन मामलों में ऑपरेशन या रेडियोथेरेपी से भी इलाज नहीं हो पाता है, उनमें हैड्रोनथेरेपी से उपचार की संभावना अधिक है।
- प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का वेग इलेक्ट्रॉन से अधिक होने के कारण यह तकनीक कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को पूरी तरह नष्ट करने में सक्षम है।
- हैड्रोनथेरेपी का प्रयोग निम्नलिखित प्रकार के कैंसर में किया जा रहा है:
- मस्तिष्क, खोपड़ी आधार सर्जरी, रीढ़ की हड्डी, सिर और गले के कैंसर, श्वसन तंत्र के कैंसर, वक्षस्थल, जननांग और बच्चों के कैंसर में; आदि
कैंसर क्या है (WHO के अनुसार)-
- इसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ती हैं और सामान्य सीमाओं को पार कर ऊतकों के आस-पास के हिस्सों पर आक्रमण करती हैं।
- यह शरीर के लगभग किसी भी अंग या ऊतक में शुरू हो सकता है।
- कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है।
- वैश्विक स्तर पर 6 में से 1 मौत का कारण कैंसर होता है।
कैसे होता है कैंसर:
- सामान्यतः मानव कोशिकाएं समय के साथ निर्मित एवं मृत होती रहती हैं।
- जब कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं या क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और नई कोशिकाएं उनकी जगह ले लेती हैं।
- यह व्यवस्थित प्रक्रिया जब टूट जाती है, तब असामान्य या क्षतिग्रस्त कोशिकाएँ बढ़ जाती हैं।
- ये कोशिकाएं ट्यूमर बना सकती हैं।
राष्ट्रीय कैंसर दिवस:
- प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है।
- यह वर्ष 2014 में पहली बार मनाया गया था।
|
कैंसर के उपचार की विधियाँ:
- डॉक्टर कैंसर के प्रकार, स्थान या अवस्था के आधार पर इलाज का विकल्प चुनते हैं।
- सामान्यतः निम्नलिखित विधियों से कैंसर का उपचार किया जाता है-
सर्जरी के माध्यम से कैंसर के ट्यूमर, ऊतकों, लिम्फ नोड्स या किसी अन्य कैंसर प्रभावित क्षेत्र को हटाने की कोशिश की जाती है।
- कीमोथेरेपी (Chemotherapy)
- इसे कई चरणों में किया जाता है।
- इस प्रक्रिया में ड्रग्स के जरिए कैंसर कोशिकाओं को खत्म किया जाता है।
- रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy):
-
- यह कैंसर कोशिकाओं पर सीधा आक्रमण करता है और उन्हें दोबारा बढ़ने से रोकता है।
- इसमें उच्च ऊर्जा कणों या तरंगों का उपयोग करके कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने की कोशिश की जाती है।
- कुछ लोगों को इलाज में सिर्फ रेडिएशन थेरेपी तो किसी-किसी को रेडिएशन थेरेपी के साथ सर्जरी और कीमोथेरेपी भी दी जाती है।
- इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy):
- यह रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं से लड़ने में सक्षम बनाती है।
- हार्मोन थेरेपी (Hormone therapy):
- इस थेरेपी का उपयोग उन कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है, जो हार्मोन से प्रभावित होते हैं।
- हार्मोन थेरेपी से स्तन और प्रोस्टेट कैंसर में काफी हद तक सुधार होता है।
कैंसर से बचाव:
ह्यूमन पैपिलोमा वायरस:
- यह एक वायरल संक्रमण है।
- यह आमतौर पर स्किन या श्लेष्म झिल्ली (Mucous Membrane) में कोशिकाओं के जमा होने का कारण बनता है।
- इसके 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं।
हेपेटाइटिस बी:
- यह एक वायरल संक्रमण है।
- यह लीवर में सूजन और क्षति का कारण बनता है।
|
प्रश्न:- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- IIT कानपुर में देश का पहला हैड्रोनथेरेपी केंद्र शुरू किया जा रहा है।
- हैड्रोनथेरेपी में प्रोटान और कार्बन के आवेशित कणों का प्रयोग किया जाता है।
- IIT कानपुर और इटली का राष्ट्रीय हैड्रोनथेरेपी कैंसर केंद्र मिलकर भारत में हैड्रोनथेरेपी के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई नहीं
उत्तर- (b)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न: कैंसर की संक्षिप्त जानकारी देते हुए इसके उपचार की विधियों और बचाव की चर्चा कीजिए।
|