New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

फर्स्ट इन द वर्ल्ड चैलेंज

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ‘फर्स्ट इन द वर्ल्ड चैलेंज’ नामक एक नई पहल की घोषणा की है।  

फर्स्ट इन द वर्ल्ड चैलेंज पहल के बारे में 

  • यह पहल वैज्ञानिकों को दुरूह स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान खोजने के लिए अभिनव विचारों के साथ आने के लिए प्रेरित करेगा। 
  • इस योजना का उद्देश्य नवीन एवं अलग सोच के साथ भविष्यगामी विचारों, नव ज्ञान सृजन, सफल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकियों (टीका, दवा, चिकित्सा, निदान, आदि) की खोज व विकास को बढ़ावा देना है। 

पात्रता

  • सरकारी मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (INI), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से संबंधित संस्थान, विश्वविद्यालय, मान्यता प्राप्त अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं और गैर-सरकारी संगठनों में कार्यरत वैज्ञानिक व फ़ैकल्टी
  • अनुसंधान संगठन के रूप में कार्यरत अन्य निजी संस्थान और गैर-सरकारी संगठन और भारतीय स्टार्टअप/एम.एस.एम.ई./उद्योग 
  • किसी व्यक्ति या शोधकर्ताओं की टीम (एकल या कई संस्थान) द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के बारे में

  • स्थापना : वर्ष 1911 में भारतीय अनुसंधान निधि संघ (IRFA) के रूप में स्थापित
    • वर्ष 1949 में इसका नाम बदलकर ICMR कर दिया गया।
  • मंत्रालय : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 
  • उद्देश्य : सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से जैव-चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाना
  • कार्य : 
    • नवीन ज्ञान का सृजन, प्रबंधन एवं प्रसार करना
    • समाज को लाभ पहुँचाने वाले चिकित्सा अनुसंधान का संचालन एवं समर्थन करना
    • देश की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के समाधान के लिए आधुनिक जीवविज्ञान उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देना
    • निदान, उपचार, रोकथाम के तरीकों, टीकों से संबंधित नवाचारों को प्रोत्साहित करना
    •  बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन को मजबूत करके शैक्षणिक जगत, विशेषकर मेडिकल कॉलेजों एवं अन्य स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थानों में अनुसंधान की संस्कृति विकसित करना
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR