असम में भारत-भूटान सीमा पर शुरू हुआ पहला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में असम में भारत-भूटान सीमा पर पहले इंटीग्रेटेड यानी एकीकृत चेक पोस्ट की शुरुआत हुई।
यह चेकपोस्ट असम के दारंगा में बनाया गया है।
इसके बनने से दोनों देशों के बीच व्यापार करने में आसानी होगी।
यह इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट 14.5 एकड़ इलाके में फैला है
यह भारत-भूटान सीमा से 700 मीटर अंदर है।
इस चेक पोस्ट में ऑफिस, पार्किंग स्थल, सामान लादने और उतारने की जगह, वजन तोलने की व्यवस्था, गोदाम और चेकपोस्ट में काम करने वाले अधिकारियों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस चेक पोस्ट को लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ने विकसित किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और भूटान के बीच साल 2022-23 में 160 करोड़ डॉलर का व्यापार रहा
यह भूटान के कुल व्यापार का 73% है।
भारत, भूटान को पेट्रोल-डीजल, यात्री कार, चावल, मोबाइल फोन, सोयाबीन तेल, मोटर पार्ट्स, इलेक्ट्रिक जेनेरेटर, मालवाहक वाहन आदि निर्यात करता है।
भारत भूटान से फेरो-सिलिकॉन, फेरो सिलिकॉन मैग्नीशियम, इलायची, लोहा- इस्पात के उत्पाद आदि खरीदता है।
भूटान
सीमा - भारत और चीन
भूटान से सीमा बनाने वाले भारतीय राज्य - अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम
भू- आबद्ध देश
राजधानी – थिम्पू ( दुनिया की 5 वीं सबसे ऊंची राजधानी)
मुद्रा - भूटानी न्गुलत्रुम
प्रश्न - निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य के साथ भूटान की सीमा नहीं लगती है ?