बांग्लादेश द्वारा प्रथम अधिमान्य व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर
प्रमुख बिंदु
हाल ही में, बांग्लादेश ने भूटान के साथ अपने पहले अधिमान्य व्यापार समझौते (Preferential Trade Agreement : PTA) पर हस्ताक्षर किया, जिससे दोनों देशों के मध्य एक सीमा तक वस्तुओं की शुल्क मुक्त पहुँच सुनिश्चित हो सके।
बांग्लादेश द्वारा विश्व के किसी देश के साथ हस्ताक्षर किया गया यह पहला अधिमान्य व्यापार समझौता है। बांग्लादेश और भूटान के बीच 50 वर्ष के राजनयिक सम्बंधों के उपलक्ष्य में ढाका में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
इस समझौते के तहत 100 बांग्लादेशी उत्पादों को भूटान में, जबकि भूटान की 34 वस्तुओं को बांग्लादेश में शुल्क मुक्त पहुँच प्राप्त होगी। इस सूची में अन्य वस्तुओं को बाद में जोड़ा जा सकता है।
बांग्लादेश को अगले वर्ष जून तक इंडोनेशिया और नेपाल जैसे देशों के साथ 11 और अधिमान्य व्यापार समझौते (PTA) और मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1971 में बांग्लादेश को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने वाले प्रथम दो देशों में भूटान और भारत शामिल हैं।