New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

एक ही स्पर्धा में लगातार पांच ओलंपिक में स्वर्ण पदक

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में पेरिस ओलंपिक में क्यूबा के पहलवान मिजैन लोपेज ने पुरुषों की ग्रीको-रोमन कुश्ती की 130 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता 
    • इन्होंने फाइनल मुकाबले में चिली के यास्मीन अकोस्टा को हराया 
  • इस पदक के साथ ही मिजैन लोपेज एक ही स्पर्धा में लगातार पांच ओलंपिक में स्वर्ण पदक  जीतने वाले पहले खिलाडी बन गए 
  • इन्होने पहली बार वर्ष 2008 ओलंपिक में स्वर्ण पदक  जीता था 
  • इसके बाद ये 2012, 2016 और 2021 ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं 
  • मिजैन लोपेज अपने 23 ओलंपिक मैचों में से सिर्फ एक मैच में हारे हैं 
    • ये वर्ष 2004 के एथेंस ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल मैच में हार गए थे.
  • एक ही स्पर्धा में लगातार 4 ओलंपिक में स्वर्ण पदक  जीतने वाले खिलाडी - 
    • कार्ल लुई  - लंबी कूद
    • माइकल फेल्प्स - 200 मीटर तैराकी
    • केटी लेडेकी - 800 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी
    • अल ओर्टर - डिस्कस थ्रो
    • पॉल एल्वस्ट्रॉम – नौकायन
    • काओरी इको – कुश्ती

प्रश्न  -  निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने एक ही स्पर्धा में लगातार पांच ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है ?

(a) कार्ल लुई  

(b) माइकल फेल्प्स 

(c) केटी लेडेकी

(d) मिजैन लोपेज

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR