New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

फूडनेट

चर्चा में क्यों 

हाल ही में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council  of Medical Research : ICMR) ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में खाद्यजनित रोगज़नक़ सर्वेक्षण नेटवर्क (Foodborne Pathogen Survey Network) या फूडनेट का शुभारंभ किया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह पूर्वोत्तर में एक अनूठी सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल की शुरुआत है। यह नवीनतम पहल वर्ष 2020 में आई.सी.एम.आर. द्वारा शुरू की गई परियोजना का एक हिस्सा है।
  • एकीकृत कार्यबल अनुसंधान और चिकित्सा संस्थानों तथा खाद्य क्षेत्रों के साथ सहयोग कर परियोजना-आधारित गतिविधि अभियानों का समन्वय करता है। 
  • यह खाद्य जनित आंत्र रोग के प्रकोप की निगरानी करने के साथ ही चार उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्यों में गहन व्यवस्थित प्रयोगशाला-आधारित निगरानी करता है। 
  • इस परियोजना में बीमारी के बोझ का आकलन, इसके प्रकोप के लिये जिम्मेदार विशिष्ट रोगजनकों का पता लगाना, आंतों के बैक्टीरिया के बीच रोगाणुरोधी प्रतिरोध पैटर्न का दस्तावेजीकरण करना शामिल है।
  • साथ ही, इसके कार्यों में बाहरी गुणवत्ता आश्वासन प्रणाली के रूप में कार्य करना और संदर्भ सेवाएँ प्रदान करने वाले एक केंद्रीकृत डाटाबैंक को बनाए रखना शामिल है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR