New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025

चर्चा में क्यों?

  • भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा इकाई एनटीपीसी लिमिटेड को जल तन्यकशीलता श्रेणी में फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।

Sustainability-Award

प्रमुख बिंदु:

  • यह पुरस्कार 13 फरवरी को चेन्नई में यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (यूएन जीसीएनआई) की ओर से आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
  • इसे श्री हरेकृष्ण दाश (ईडी - स्थिरता, पर्यावरण और ऐश) और श्री के कार्तिकेयन (एजीएम - पर्यावरण और स्थिरता) ने प्राप्त किया।
  • NTPC रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल सिद्धांतों के माध्यम से पानी के उपयोग में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स:

  • यह संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (UN GCNI) द्वारा आयोजित एक पहल है।
  • इसका उद्देश्य भारतीय संगठनों को SDGs की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करना है। 
  • ये पुरस्कार उन संगठनों को मान्यता देते हैं जिन्होंने अपने संचालन में स्थिरता और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक एकीकृत किया है।

 राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC Limited)

ntpc

  • यह कंपनी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम है।
  • यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी। 
  • यह देश की कुल बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 25% योगदान देती है।
  • इसकी स्थापित क्षमता 77 गीगावॉट से अधिक है।
  • कंपनी 2032 तक 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

प्रश्न.  फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 किस संगठन द्वारा प्रदान किया गया?

(a) नीति आयोग

(b) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)

(c) यूएन ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया  

(d) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X