New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers)

प्रारंभिक परीक्षा – फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers)

चर्चा में क्यों

 29 दिसंबर, 2023 को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार ​​​​​फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।

Francoise-Bettencourt-Meyers

प्रमुख बिंदु 

  • ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स की संपत्ति 100 अरब डॉलर (100.1 बिलियन डॉलर) के आंकड़े को पार कर चुकी है।
  • फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियाल (L'Oreal) की उत्तराधिकारी हैं।
  • फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स, लॉरियाल की फाउंडर यूजीन शुलर (Eugène Schueller) की ग्रैंड डॉटर हैं।
  • फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स और उनके परिवार के पास लॉरियाल में 34 फीसदी हिस्सेदारी है।
  • वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।
  • इस सूची में 229 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलॉन मस्क टॉप पर हैं।
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट 179 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे और 176.8 बिलियन डॉलर के साथ की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं।
  • मुकेश अंबानी और गौतम अडानी क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स

  • अमेरिकी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग न्यूज, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के नाम से विश्व के अमीरों की लिस्ट जारी करता है।
  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स को 11 मार्च, 2012 में पहली बार लॉन्च किया गया था।
  • ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की उनकी निवल संपत्ति के आधार पर रैंकिंग तैयार करता है ।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।

  1. 29 दिसंबर, 2023 को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार ​​​​​फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।
  2. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स को 11 मार्च, 2012 में लॉन्च किया गया था।
  3. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी और अडानी क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

स्रोत: THE ECONOMIC TIMES

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X