प्रारंभिक परीक्षा – फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) |
चर्चा में क्यों
29 दिसंबर, 2023 को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।
प्रमुख बिंदु
- ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स की संपत्ति 100 अरब डॉलर (100.1 बिलियन डॉलर) के आंकड़े को पार कर चुकी है।
- फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियाल (L'Oreal) की उत्तराधिकारी हैं।
- फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स, लॉरियाल की फाउंडर यूजीन शुलर (Eugène Schueller) की ग्रैंड डॉटर हैं।
- फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स और उनके परिवार के पास लॉरियाल में 34 फीसदी हिस्सेदारी है।
- वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं।
- इस सूची में 229 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलॉन मस्क टॉप पर हैं।
- बर्नार्ड अरनॉल्ट 179 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे और 176.8 बिलियन डॉलर के साथ की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस तीसरे स्थान पर हैं।
- मुकेश अंबानी और गौतम अडानी क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स
- अमेरिकी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग न्यूज, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के नाम से विश्व के अमीरों की लिस्ट जारी करता है।
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स को 11 मार्च, 2012 में पहली बार लॉन्च किया गया था।
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की उनकी निवल संपत्ति के आधार पर रैंकिंग तैयार करता है ।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
- 29 दिसंबर, 2023 को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स (Francoise Bettencourt Meyers) दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं।
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स को 11 मार्च, 2012 में लॉन्च किया गया था।
- ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी और अडानी क्रमश: 13वें और 15वें स्थान पर हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
|
स्रोत: THE ECONOMIC TIMES