प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, छात्र परिवहन सुरक्षा योजना मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2 |
संदर्भ-
- 26 नवंबर,2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्रीम मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि प्रति वर्ष 1.8 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों की लड़कियों को सार्वजनिक और निजी कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
मुख्य बिंदु-
- यह घोषणा राज्य के पानीपत जिले के समालखा में की गई।
- जिन छात्राओं की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, सरकार उनकी कॉलेज शिक्षा के लिए फीस आधी करेगी।
- यह नियम निजी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली सभी महिला छात्रों पर लागू होगा।
- कॉलेज की जो भी फीस होगी, वह सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने 2021 में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परिवार पहचान पत्र योजना के तहत उन लोगों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोषणा की थी जिनकी सत्यापित पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम थी।
'छात्र परिवहन सुरक्षा' योजना-
- महिला छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने की पहल नवंबर,2023 में घोषित एक और योजना - 'छात्र परिवहन सुरक्षा' योजना - पर आधारित है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण छात्रों के लिए शिक्षा तक पहुंच में सुधार करना है।
- इस योजना के तहत राज्य उन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए परिवहन सेवाएं चलाएगा, जो शैक्षणिक संस्थानों से दूर हैं।
- जिन गांवों में 50 से अधिक छात्र शिक्षा के लिए दूर जाते हैं, उनके लिए राज्य सरकार बसें उपलब्ध कराएगी; जिन गांवों में 30-40 छात्र हैं, वहां मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।
- जिन गांवों में पांच से दस के बीच छात्र हैं और उन्हें यात्रा करने की आवश्यकता है, तो राज्य शिक्षा विभाग आवश्यक सहायता सुनिश्चित करेगा।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- 'छात्र परिवहन सुरक्षा' योजना की शुरुआत किस राज्य/केन्द्र शासित सरकार द्वारा की गई है?
(a) दिल्ली
(b) हरियाणा
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
उत्तर- (b)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-
प्रश्न- हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा महिला छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा एवं 'छात्र परिवहन सुरक्षा' योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में किस प्रकार सहयोगी होगा? विवेचना कीजिए।
|