प्रारंभिक परीक्षा – सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
6 मार्च, 2024 को अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और मेटा ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों एवं नवाचार तक पहुंच के लिए स्कूलों में सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया।
प्रमुख बिंदु :
- ये प्रयोगशालाएं नवाचार के केंद्र के रूप में कार्य करेंगी।
- ये विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने वाले अत्याधुनिक क्षेत्रों का पता लगाने और योगदान करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करेंगी।
- इस पहल का उद्देश्य सरकार के डिजिटल समावेशन, कौशल और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाना है।
- सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाओं (FTL) को मेटा द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा और अटल नवाचार मिशन इसका ज्ञान भागीदार होगा।
- इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि भारत में विविध पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को सीखने और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के साथ जुड़ने के समान अवसर मिल सके।
- अटल नवाचार मिशन (AIM) के तहत भारत के 722 जिलों के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएँ (ATL) स्थापित की गई हैं।
- सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (FTL) अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित अटल टिंकरिंग लैब का एक उन्नत संस्करण है।
- इस प्रयोगशाला में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संवर्धित एवं वर्चुअल वास्तविकता, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, थ्री-डी प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके नवाचार करने के लिए सशक्त बनाया जाएगा।
- ये प्रयोगशालाएँ प्रौद्योगिकी और वैश्विक अर्थव्यवस्था के उभरते परिदृश्य में सफल होने के लिए युवाओं को डिजिटल कौशल से सुसज्जित करने पर ध्यान केन्द्रित करेगी।
- इसमें कार्यशालाओं, बातचीत सत्रों और परियोजना-आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने, जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एवं प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग को समझने, एआर और वीआर का उपयोग करके वैज्ञानिक अवधारणाओं की खोज करने, नए युग के साइबर सुरक्षा खतरों से निपटने आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
- इसके तहत नवीन समाधान बनाने के लिए विद्यार्थियों को एलएलएएमए (LLaMA-Large Language Model Meta AI) और अन्य आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस उपकरण जैसे मेटा से उपकरण और संसाधनों तक पहुंच भी दी जाएगी।
महत्त्व:
- इन प्रयोगशालाओं की स्थापना से भारत के स्कूलों में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति बनाने मदद मिलेगी।
- अटल नवाचार मिशन के दृष्टिकोण के भी अनुरूप है क्योंकि इससे भविष्य की चुनौतियों और अवसरों का सामना करने के लिए एक कुशल कार्यबल का निर्माण किया जा सकेगा।
सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (FTL):
- सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एफटीएल) मेटा की शिक्षा से उद्यमशीलता पहल का एक हिस्सा है।
- इसे सितंबर,2023 में शुरू किया गया था।
- इस पहल को इसलिए प्रारंभ किया गया था कि विद्यार्थियों, युवाओं, छोटे उद्यमियों को भविष्य की प्रौद्योगिकियों के साथ सहजता से जोड़ा जा सके और डिजिटल कौशल को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके।
अटल इनोवेशन मिशन (AIM):
- यह देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल है।
- इसे वर्ष 2016 में प्रारंभ किया गया था।
अटल नवाचार मिशन (AIM) का उद्देश्य:
- युवाओं के मन में जिज्ञासा कौशल विकसित करना
- रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को प्रोत्साहन देना
- डिज़ाइन, गणनात्मक सोच को बढ़ावा देना
- भौतिक गणना जैसे को कौशल विकसित करना
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- 6 मार्च, 2024 को अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और मेटा ने भविष्य की प्रौद्योगिकियों एवं नवाचार तक पहुंच के लिए स्कूलों में सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए समझौता किया।
- सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (FTL) अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित अटल टिंकरिंग लैब का एक उन्नत संस्करण है।
- अटल इनोवेशन मिशन (AIM) को वर्ष 2016 में प्रारंभ किया गया था।
उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: सीमांत प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला डिजिटल समावेशन एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभा सकता है। चर्चा कीजिए।
|
स्रोत: pib