प्रारंभिक परीक्षा – फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रियाद, सऊदी अरब में 24 से 25 अक्टूबर 2023 को संपन्न 7वें 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' में भाग लिया।
प्रमुख बिंदु
- इस कार्यक्रम के दौरान पीयूष गोयल ने सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री सहित राजकुमार अब्दुल अजीज बिन सलमान अल-सऊद से मुलाकात की।
- पीयूष गोयल ने सऊदी अरब के निवेश मंत्री के साथ ‘जोखिम से अवसर तक: नई औद्योगिक नीति के युग में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए रणनीतियाँ’ विषय पर एक सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किया ।
- 7वें एफआईआई में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी और संयुक्त सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।
फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (Future Investment Initiative)
- किंगडम ऑफ सउदी अरब द्वारा प्रारंभ 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' इंस्टीट्यूट एक वैश्विक गैर-लाभकारी फाउंडेशन है।
- इसका उद्देश्य वैश्विक ‘मानवता पर प्रभाव’ के लक्ष्य के साथ निवेश के नए अवसरों पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर के सरकारों और व्यापारिक नेताओं को एक मंच पर लाना है।
- फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव के फोकस क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रोबोटिक्स, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल है।
नई वैश्विक व्यवस्था पर केंद्रित
- एफआईआई के 7वें संस्करण की थीम ‘द न्यू कंपास’ है जो नई वैश्विक व्यवस्था पर केंद्रित है।
- इसमें दुनिया के प्रमुख निवेशकों, व्यापारिक नेताओं, नीति निर्माताओं, अन्वेषकों और खोजकर्ताओं की भागीदारी रही।
- ऐसे में 7वें 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी और संयुक्त सहयोग बढ़ने की उम्मीद है।
भारत और सऊदी अरब आर्थिक साझेदारी:
- भारत को अप्रैल, 2000 से जून, 2023 के बीच सऊदी अरब से 3.22 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ।
- भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 52.75 अरब डॉलर हो गया, जबकि वर्ष 2021-22 में यह 42.86 अरब डॉलर रहा ।
भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (India-Saudi Arabia Strategic Partnership Council) (SPC):
- भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना 2019 में हुई।
- इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाना है।
- इसके मुख्य स्तंभ 'राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सहयोग,अर्थव्यवस्था और निवेश’ है ।
- भारत चौथा देश है जिसके साथ रियाद ने ऐसी साझेदारी की है,जिसमे ब्रिटेन, फ्रांस और चीन भी शामिल हैं।
भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद (SPC)की पहली शिखर-स्तरीय बैठक:
- सितंबर, 2023 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंगडम ऑफ सऊदी अरब क्राउन प्रिंस सलमान अल सऊद ने एसपीसी की पहली शिखर-स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की।
- इस बैठक में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
- प्रधानमंत्री ने कहा दुनिया की दो बड़ें और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- 7वां 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' रियाद, सऊदी अरब में संपन्न हुआ।
- 'फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव' में प्रधानमंत्री ने भाग लिया।
- एफआईआई के 7वें संस्करण की थीम ‘द न्यू कंपास’ है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (b)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव क्या है ? फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव भारतीय अर्थव्यवस्था को किस प्रकार प्रभावित करेगी? चर्चा कीजिए।
|
स्रोत:pib