New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

'गजराज-2' पैराशूट

Gajraj-2

  • हाल ही में पैराशूट टेक्निकल असाल्ट (PTA) की उन्नत प्रणाली ‘गजराज-2’ तैयार की गई है। 
  • इसे ‘हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान’ (ADRDE) ने डिजाइन किया है।
  • ADRDE, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एक इकाई है 
  • गजराज-2 का परीक्षण भारतीय सेना द्वारा किया जा रहा है।
  • यह अधिक ऊंचाई और तीव्र गति से जवानों को सुरक्षित उतारने में सक्षम होगी।
  • इनका उपयोग IL-76 और C-17 जैसे सैन्य विमानों से किया जाएगा।

गजराज-2 पैराशूट प्रणाली की विशेषताएँ

  • एक पैराशूट सिस्टम की अवधि 15 वर्ष है
  • इसमें उन्नत किस्म के नायलान आदि का प्रयोग किया गया है 
  • यह पैराशूट 2 से 3 सेकेंड में खुल जाता है
  • यह 140 किलोग्राम तक पेलोड उठाने में सक्षम है 

प्रश्न – हाल ही में कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य बना है ?

  1. माल्टा
  2. इटली 
  3. चिली 
  4. पेरू
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X