प्रारंभिक परीक्षा – गांधी शिल्प मेला |
चर्चा में क्यों
नई दिल्ली में राजघाट स्थित गांधी दर्शन में आठ दिवसीय ‘गांधी शिल्प मेला’ 17 दिसंबर2023 से शुरू हुआ।
प्रमुख बिंदु
- इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व गांधी दर्शन के चेयरमैन विजय गोयल ने की।
- इस शिल्प मेले को भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय व गांधी दर्शन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है।
- इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि मेले में हथकरघा, खादी व हस्तशिल्प के कारीगर जो विभिन्न राज्यों से आएं हैं, उनके स्टाल सहित खाने-पीने के स्टाल लगाए गए हैं।
- कपड़ा मंत्रालय व गांधी स्मृति और दर्शन समिति के सहयोग से आयोजित इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से 95 कारीगर, शिल्पकार और बुनकरों के अनूठे शिल्प को प्रदर्शित किया गया है।
- इस मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिसा, छत्तीसगढ़, हरियाणा व मणिपुर समेत अन्य राज्यों के बुनकरों के अद्भूत व विविध हथकरघा उत्पाद एक साथ उपलब्ध है।
- यह मेला 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा।
प्रश्न: गांधी शिल्प मेला कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) दिल्ली
(b) भोपाल
(c) अहमदाबाद
(d) चंपारन
उत्तर: (a)
|
स्रोत: the hindu