New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

गतिशक्ति संचार पोर्टल

चर्चा में क्यों

हाल ही में, केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने देश भर में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और मोबाइल टावर स्थापित करने जैसे डिजिटल संचार बुनियादी ढाँचों को बढ़ावा देनेके उद्देश्य से गतिशक्ति संचार पोर्टल को लॉन्च किया है।

पोर्टल का विकास

  • यह पोर्टल केंद्र एवं राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों, स्थानीय निकायों तथा सेवा प्रदाताओं सहित सभी हितधारकों के बीच एक सहयोगी संस्थागत तंत्र उपलब्ध कराता है।
  • इस पोर्टल को दूरसंचार विभाग की ओर से मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम द्वारा विकसित किया गयाहै।
  • यह पोर्टल राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 में परिकल्पित ‘सभी के लिये ब्रॉडबैंड’ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मजबूत तंत्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पोर्टल के लाभ

  • इस एकीकृत एवं केंद्रीकृत पोर्टल की परिकल्पना प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने तथा विभिन्न डिजिटलआधारित परियोजनाओं की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी निगरानी के साथ राइट ऑफ वे (RoW) की तेजी से मंजूरी के लिये की गई है।
  • यह पोर्टल निश्चित रूप से देश भर में 5जी नेटवर्क के विस्तार में मदद करेगा। इस पोर्टल पर विभिन्न बुनियादी ढाँचे के एकीकरण से 20 से 22 दिनों के भीतर राइट-टू-वे आवेदनों की अनुमति प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • यह पोर्टल देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने में सक्रिय रूप से योगदान प्रदान करेगा।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR