New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2020

चर्चा में क्यों?

वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2020 के अनुसार भारत में बड़ी संख्या में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे चाइल्ड वेस्टिंग/Child Wasting (लम्बाई की अपेक्षा में कम वजन) के शिकार हैं, जो कि भारत में तीव्र कुपोषण के स्तर को दिखाता है।

मुख्य बिंदु

  • वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2020 के अनुसार भारत की रैंक 94 (107 देशों की सूची में) है तथा इस सूचकांक में भारत से पीछे केवल 13 देश ही हैं। इनमें रवांडा, नाइजी़रिया, अफगानिस्तान, लीबिया, मोज़ाम्बिक और चाड जैसे देश शामिल हैं।
  • अध्ययन के अनुसार भारत की 14% जनसँख्या कुपोषित है। साथ ही, यहाँ वेस्टिंग की दर 17.3%, स्टंटिंग की दर 37.4% तथा म्रत्यु दर 3.7% (5 वर्ष के कम उम्र के बच्चों की) है।
  • चाड, तिमोर तथा मेडागास्कर को खतरनाक श्रेणी (alarming category) में रखा गया है।
  • दक्षिण एशिया में चाइल्ड वेस्टिंग (उम्र की अपेक्षा में लम्बाई कम होना) की दर सबसे अधिक है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2019 में भारत की रैंक 102 (117 देशों में) थी।

hunger

वैश्विक भुखमरी सूचकांक

  • जी.एच.आई. को वर्ष 2000 के बाद से वेल्थ हंगर हिल्फे एंड कंसर्न वल्डवाइड  द्वारा सयुंक्त रूप से जारी किया जाता है। इस सूचकांक में कम स्कोर करने वाले देश को अधिक रैंकिंग प्रदान की जाती है, जो कि बेहतर प्रदर्शन का सूचक होती है।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर भुखमरी को मापना तथा वर्ष 2030 तक शून्य भुखमरी के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

जी.एच.आई. के घटक

अल्प पोषण (Undernourishment) – जनसंख्या के अनुपात में भोजन की अपर्याप्त उपलब्धता को प्रदर्शित करता है।

चाइल्ड स्टंटिंग (Child Stunting) - 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में आयु के अनुपात में कम लम्बाई (Height) होना, यह दीर्घकालिक अल्पपोषण (Chronic Under Nutrition) की स्थिति को दर्शाता है।

चाइल्ड वेस्टिंग (Child Wasting) - 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में लम्बाई (Height) के अनुपात में कम वजन (Low weight) होना। यह तीव्र अल्पपोषण (Acute Under Nutrition) की स्थिति को दर्शाता है।

ghi-compositionबाल मृत्यु दर (Child Mortality Rate) - इसकी गणना 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर के आधार पर की जाती है। यह अपर्याप्त पोषण (Inadequate Nutrition) की स्थिति को दर्शाता है।

trend-vallue

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR