इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 3 से 4 जुलाई तक नई दिल्ली में 'ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन, 2024' का आयोजन किया जा रहा है।
ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन, 2024 से संबंधित प्रमुख बिंदु
- यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के जिम्मेदारीपूर्ण विकास और उसे अपनाने के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
- ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन का मुख्य विचार बिंदु इंडियाएआई मिशन है।
ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन का उद्देश्य
- सहयोग एवं ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हुए एआई प्रौद्योगिकियों के नैतिक व समावेशी विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देना
- विज्ञान, उद्योग, नागरिक समाज, सरकारों और शिक्षा जगत के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय एआई विशेषज्ञों को एआई के प्रमुख मुद्दों व चुनौतियों के बारे में परिज्ञान साझा करने के लिए मंच उपलब्ध कराना
- एआई की जिम्मेदारीपूर्ण उन्नति, वैश्विक एआई हितधारकों के बीच सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के प्रति भारत सरकार का प्रयास मज़बूत करना
- जी.पी.ए.आई. (GPAI) अध्यक्ष के रूप में भारत द्वारा एक सुरक्षित एवं विश्वसनीय एआई के प्रति जी.पी.ए.आई. की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना
वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता साझेदारी (GPAI)
- लॉन्च : जून 2020 में
- क्या है : विज्ञान, उद्योग, नागरिक समाज, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और सरकार के प्रमुख विशेषज्ञों को एक साथ लाने वाला एक बहु-हितधारक पहल
- उद्देश्य : AI से संबंधित प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान एवं अनुप्रयुक्त गतिविधियों का समर्थन करके AI पर सिद्धांत व व्यवहार के बीच के अंतराल को पाटने के लिए मूल्यों को साझा करना
- संचालन : आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) द्वारा संचालित सचिवालय द्वारा समर्थन प्राप्त एक परिषद एवं एक संचालन समिति द्वारा
- वर्तमान अध्यक्ष : भारत
- सदस्यता : उभरते एवं विकासशील देशों सहित सभी देशों के लिए खुली
- वर्तमान सदस्य संख्या : 28 देश एवं यूरोपीय संघ
|
इंडियाएआई मिशन के बारे में
- उद्देश्य : कंप्यूटिंग एक्सेस के लोकतंत्रीकरण, डाटा की गुणवत्ता, स्वदेशी एआई क्षमताओं को विकसित करने के साथ एआई नवाचार को बढ़ावा देने वाले व्यापक इकोसिस्टम का निर्माण करना
- सात स्तंभ : भारत के एआई इकोसिस्टम के जिम्मेदारीपूर्ण एवं समावेशी विकास को बढ़ावा देने एक लिए इस मिशन के निम्नलिखित सात स्तंभ हैं :
- इंडियाएआई कंप्यूट क्षमता
- इंडियाएआई इनोवेशन सेंटर
- इंडियाएआई डेटासेट प्लेटफ़ॉर्म
- इंडियाएआई अनुप्रयोग विकास पहल
- इंडियाएआई फ्यूचरस्किल्स
- इंडियाएआई स्टार्टअप फाइनेंसिंग
- सुरक्षित एवं विश्वसनीय एआई