चर्चा में क्यों
हाल ही में जारी एक आधिकारिक विश्लेषण के अनुसार भारत डिजिटल शॉपिंग कंपनियों के लिये दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक उद्यम पूंजी (वेंचर कैपिटल) निवेश केंद्र बन गया है। वर्ष 2020 में यह निवेश 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर वर्ष 2021 में 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।
प्रमुख बिंदु
- विगत वर्ष 51 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश अमेरिका पहले और 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ चीन तीसरे तथा 7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ यू.के. चौथे स्थान पर रहा।
- भारत में डिजिटल खरीदारी के मामले में वैश्विक स्तर पर बेंगलुरू वर्ष 2021 में 14 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के वेंचर कैपिटल निवेश के साथ शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद गुरुग्राम और मुंबई क्रमशः 7वें और 10वें स्थान पर हैं।
- इसके अलावा, वेंचर कैपिटल निवेश में बेंगलुरू के बाद विश्व के अन्य प्रमुख शहरों में न्यूयॉर्क (दूसरा), सैन फ्रांसिस्को (तीसरा), लंदन (चौथा) और बर्लिन (पाँचवां) का स्थान रहा।
- इस विश्लेषण के अनुसार, यू.के. और भारत उच्च स्तर के वैश्विक निवेश और यूनिकॉर्न के साथ डिजिटल शॉपिंग कंपनियों के लिये विश्व के दो प्रमुख केंद्र हैं। साथ ही, बेंगलुरू भविष्य में यूनिकॉर्न की संभावना वाले शहरों में लंदन के बाद 5वें स्थान पर है।
- वर्तमान यूनिकॉर्न की उच्चतम संख्या वाले 15 वैश्विक शहरों में से तीन भारत में हैं। वर्ष 2021 में 19 यूनिकॉर्न के साथ बेंगलुरू छठें नंबर पर, 13 यूनिकॉर्न के साथ गुरुग्राम सातवें नंबर पर और 7 यूनिकॉर्न के साथ मुंबई 14वें नंबर पर है।