प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, निर्यात तैयारी सूचकांक, लीड्स रिपोर्ट 2022 आदि मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन पेपर-3 |
चर्चा में क्यों - उत्तराखंड में इस वर्ष वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन(ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का आयोजन किया जाएगा। इसी सन्दर्भ में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में 27 नीतियां लागू की हैं।
प्रमुख बिंदु-
- उत्तराखंड ने राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 'सशक्त उत्तराखंड मिशन' शुरू किया है
- अगले 5 वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है
- राज्य की निवेशक-केंद्रित नीतियां, बुनियादी ढांचे में निवेश, कुशल जनशक्ति की उपलब्धता और सुशासन ने राज्य में एक स्वस्थ निवेश माहौल की नींव रखी है।
- उत्तराखंड सरकार राज्य के ब्रांड एंबेसडर उद्यमियों को हर तरह की सुविधाएं दे रही है।
- निवेशकों को बेहतर एवं समयबद्ध सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा रहा है।
- राज्य सरकार भी अनावश्यक अधिनियमों को हटाने या बदलने की कार्रवाई कर रही है, अब तक लगभग 1,250 ऐसे अधिनियमों की पहचान की गई है, जिनमें से लगभग 500 अधिनियमों को एकल निरसन अधिनियम के माध्यम से निरस्त किया जा रहा है।
- बेहतर योजना संरचना, प्रभावी नीति निर्माण, नवाचारों को बढ़ावा देने और अंतर-विभागीय समन्वय और विकास कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (SETU) की स्थापना की गई है।
- राज्य में बुनियादी सुविधाएं देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उत्तराखंड निवेश और बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) का गठन किया गया है।
- वर्तमान में सरकार ने उद्योगों की स्थापना के लिए लगभग 6,000 एकड़ का भूमि बैंक स्थापित किया है।
- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्वीकृत विशेष औद्योगिक पैकेज के कारण 2003 के बाद उत्तराखंड में औद्योगीकरण में तेजी आई है।
- राज्य में तीन बड़े औद्योगिक पार्क स्थापित किए गए हैं।
- राज्य की नीतिगत रूपरेखा में-
- पर्यटन नीति-2023
- एमएसएमई नीति-2023,
- स्टार्टअप नीति-2023
- लॉजिस्टिक्स नीति-2023
- निजी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए नीति-2023 शामिल हैं।
उत्तराखंड की उपलब्धियां-
- उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, उत्तराखंड को वर्ष 2022 की LEADS (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रोस डिफरेंट स्टेट्स) रैंकिंग में स्टेट अचीवर्स श्रेणी में शामिल किया गया है।
- नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2022 के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में प्रथम स्थान पर है, जबकि पूरे देश में नौवें स्थान पर है।
- स्टार्टअप्स को 'लीडर' कैटेगरी में शामिल किया गया है।
प्रश्न:- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
- निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड पूरे देश में पहले स्थान पर है।
- उत्तराखंड को वर्ष 2022 की LEADS (लॉजिस्टिक्स ईज अक्रोस डिफरेंट स्टेट्स) रैंकिंग में स्टेट अचीवर्स श्रेणी में शामिल किया गया है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 और ना ही 2
उत्तर - (b)
मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न- उत्तराखंड के विकास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के महत्त्व की चर्चा कीजिए।
|