New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

गोइंदवाल थर्मल प्लांट

प्रारंभिक परीक्षा- समसामयिकी, गोइंदवाल थर्मल प्लांट, गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट, गुरु गोबिंद सिंह सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट, राजपुरा थर्मल पावर प्लांट, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड, पछवारा कोयला खदान, गुरु अमरदास
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर- 1

संदर्भ-

हाल ही में पंजाब सरकार ने गोइंदवाल साहब स्थित 540 मेगावाट के जीवीके कंपनी के थर्मल प्लांट को खरीद लिया है।

नया गुरु अमर दास थर्मल प्लांट
Goindwal-Thermal-Plant

मुख्य बिंदु-

  • अब इसका नाम गुरु अमरदास थर्मल प्लांट होगा।
  • यह बिजली संयंत्र पहले निजी कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व में था, जिसे 1,080 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।
  • यह तरनतारन के गोइंदवाल साहिब में 1,100 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
  • जीवीके थर्मल प्लांट की आधारशिला अक्टूबर 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रखी थी। 
  • इसकी दो इकाइयाँ हैं, जिनमें से प्रत्येक 270 मेगावाट तापीय बिजली पैदा करती है।
  • यह पहली बार है कि जब कोई निजी बिजली संयंत्र सरकार द्वारा खरीदा जा रहा है।
  • यह अब तक का सबसे सस्ता थर्मल प्लांट है, इससे पहले चार निजी थर्मल प्लांट बिके हैं। 
  • चारों थर्मल प्लांट औसत कीमत 3 करोड़ से लेकर 4 करोड़ प्रति मेगावाट रही।
  • पंजाब सरकार ने इस थर्मल प्लांट को 2 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट के हिसाब से ख़रीदा है।
  • PSPCL का झारखंड में स्थित सरकारी स्वामित्व वाली पछवारा कोयला खदान के साथ अपना कोयला लिंकेज भी है।
  • पछवारा कोयला खदान से निकलने वाले कोयले का उपयोग केवल सरकारी बिजली संयंत्रों के लिए किया जाएगा
  • पंजाब में दो सरकारी स्वामित्व वाले बिजली संयंत्र हैं – 
    1. बठिंडा में गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट (GHTP) लहरा मोहब्बत, जिसकी उत्पादन क्षमता 920 मेगावाट है 
    2. गुरु गोबिंद सिंह सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट (GGSSTP), रोपड़, जिसकी उत्पादन क्षमता 840 मेगावाट है।
  • 1400 मेगावाट क्षमता का राजपुरा थर्मल पावर प्लांट (RJTP) और 1980 मेगावाट क्षमता का तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) क्रमशः 2014 और 2013 में शुरू किए गए निजी संयंत्र हैं।
  • बठिंडा में 440 मेगावाट की सरकारी स्वामित्व वाले गुरु नानक देव थर्मल प्लांट को 1 जनवरी, 2018 को बंद कर दिया था। 

पछवारा कोयला खदान

  • पछवारा सेंट्रल परियोजना झारखंड के पाकुड़ जिले में स्थित एक कोयला खदान है। 
  • यह परियोजना 2002 में पनेम कोल द्वारा शुरू की गई थी , जो पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन और ईस्टर्न मिनरल्स एंड ट्रेडिंग एजेंसी (ईएमटीए) का एक संयुक्त उद्यम है।
  • यह पछवारा सेंट्रल ब्लॉक की कोयला खदानों से विशेष रूप से पीएसईबी थर्मल पावर स्टेशनों तक कोयले का उत्पादन, आपूर्ति, परिवहन और वितरण करता है। 
  • यह संयंत्र पंजाब स्टेट पावर के तीन कोयला संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति करेगा-
    1. रोपड़ थर्मल plant
    2. GNDTP बठिंडा पावर स्टेशन
    3. गुरु हरगोविंद (लेहरा मोहब्बत) पावर स्टेशन  

    गुरु अमर दास-

    guru-ramdas

    • गुरु अमरदास गुरु अंगद के शिष्य और तीसरे सिख गुरु थे।
    • इन्होंने सिख संप्रदाय को एक संगठित रूप दिया।
    • इन्होंने 22 गद्दियाँ बनाई तथा अपने शिष्यों के लिए पारिवारिक संत होंबे का उपदेश दिया।
    • गुरु अमरदास  ने सटी प्रथा एवं मादक द्रव्यों के सेवन का विरोध किया।
    • अकबर ने पंजाब में इनसे मुलाकात की थी।
    • गुरु के पुत्री बीबी भानी को अकबर ने अमृतसर में 500 एकड़ जमीन दिया था। 
    • अकबर ने गुरु के शिष्यों को तीर्थयात्रा कर से मुक्त कर दिया था।
    • गुरु अमरदास  ने सिखों और हिन्दुओं के विवाह को अलग करने के लिए ‘लवन पद्धति’ शुरू की।

    प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रश्न-

     प्रश्न- गोइंदवाल थर्मल प्लांट के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

    1. यह पंजाब के रोपड़ में स्थित है।
    2. यह बिजली संयंत्र पहले निजी कंपनी जीवीके पावर के स्वामित्व में था।
    3. अब इसका नाम गुरु रामदास थर्मल प्लांट होगा।

    नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

    (a) केवल 1

    (b) केवल 2

    (c) केवल 1 और 2

    (d) केवल 2 और 3

    उत्तर- (b)

    मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न-

    प्रश्न- वर्तमान में चल रहे निजीकरण के दौर में पंजाब सरकार द्वारा गोइंदवाल साहब स्थित जीवीके कंपनी के थर्मल प्लांट को खरीदना। क्या सरकार के सार्वजनीकरण की ओर लौटने का संकेत है? मूल्यांकन कीजिए।

    « »
    • SUN
    • MON
    • TUE
    • WED
    • THU
    • FRI
    • SAT
    Have any Query?

    Our support team will be happy to assist you!

    OR
    X