New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

गोलन हाइट्स (Golan Heights)

प्रारंभिक परीक्षा – गोलन हाइट्स (Golan Heights)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2   

संदर्भ 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें इजरायल से गोलन हाइट्स छोड़ने की मांग की गई थी।

Golan-heights

प्रमुख बिंदु 

  • भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में इजरायल के खिलाफ मतदान किया है।
  • भारत ने सीरिया के गोलन हाइट्स से इजरायल को हटाने के प्रस्‍ताव का समर्थन किया है।
  • गोलन हाइट्स वह क्षेत्र है जिसे इजरायल ने 1967 के छः दिवसीय युद्ध में सीरिया से प्राप्त किया था। 
  • इजरायल के कब्जे को इस क्षेत्र में न्यायसंगत, व्यापक और स्थायी शांति के लिए एक बाधा घोषित किया गया।

गोलन हाइट्स (Golan Heights)

  • गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है।
  • गोलन हाइट्स इज़राइल और सीरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है । गोलन हाइट्स के पूर्व में सीरिया और पश्चिम में इज़राइल है।
  • गोलन हाइट्स के उत्तर में लेबनॉन और दक्षिण में जॉर्डन है।
  • गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं। 
  • इजरायल ने 4 जून,  1967 में सीरिया के साथ छः दिन के युद्ध के बाद गोलान हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था।
  • उसके बाद वहां रहने वाले ज्यादातर सीरियाई लोग अपना-अपना घर छोड़कर चले गए।
  • सीरिया ने 1973 में हुए युद्ध के दौरान गोलन हाइट्स को दोबारा हासिल करने की कोशिश की।
  • 1974 में दोनों देशों ने इलाके में युद्ध विराम लागू कर दिया।
  • संयुक्त राष्ट्र की सेना 1974 से युद्धविराम रेखा पर तैनात है।
  • 1981 में इजरायल ने गोलन हाइट्स को अपने क्षेत्र में मिलाने की एकतरफा घोषणा कर दी ।
  • गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं। गोलन हाइट्स इलाके में 20,000 सीरियाई लोग भी रहते हैं।

रणनीतिक महत्व

  • गोलन हाइट्स की चोटी से दक्षिणी सीरिया और सीरिया की राजधानी दमिश्क पर नज़र रखी जा सकती है क्योंकि ये दोनों इलाके यहां से करीब 60 किलोमीटर ही दूर है।
  • गोलन हाइट्स सीरिया से इजरायल की सुरक्षा के लिए ढाल का काम करता है।
  • गोलन हाइट्स सूखे इलाके के पानी का मुख्य स्रोत है।
  • गोलन हाइट्स में होने वाली बारिश का पानी जॉर्डन नदी में जाकर मिल जाता है जो इजरायल की एक तिहाई पानी की ज़रूरत पूरा करता है।
  • गोलन हाइट्स की ज़मीन उपजाऊ है, जहां अंगूर और मेवे के बगीचे लगाए जाते हैं।
  • गोलन हाइट्स इजरायल का इकलौता स्की रिसोर्ट( ski resort) भी है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है।
  2.  गोलन हाइट्स की ज़मीन उपजाऊ है, जहां अंगूर और मेवे के बगीचे लगाए जाते हैं।
  3. इजरायल ने 4 जून, 1967 में सीरिया के साथ छः दिन के युद्ध के बाद गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:गोलन हाइट्स के रणनीतिक महत्व का मूल्यांकन कीजिए।

स्रोत : the hindu 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR