प्रारंभिक परीक्षा – गोलन हाइट्स (Golan Heights) मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-2 |
संदर्भ
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें इजरायल से गोलन हाइट्स छोड़ने की मांग की गई थी।
प्रमुख बिंदु
- भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायल के खिलाफ मतदान किया है।
- भारत ने सीरिया के गोलन हाइट्स से इजरायल को हटाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
- गोलन हाइट्स वह क्षेत्र है जिसे इजरायल ने 1967 के छः दिवसीय युद्ध में सीरिया से प्राप्त किया था।
- इजरायल के कब्जे को इस क्षेत्र में न्यायसंगत, व्यापक और स्थायी शांति के लिए एक बाधा घोषित किया गया।
गोलन हाइट्स (Golan Heights)
- गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है।
- गोलन हाइट्स इज़राइल और सीरिया के बीच का विवादित क्षेत्र है । गोलन हाइट्स के पूर्व में सीरिया और पश्चिम में इज़राइल है।
- गोलन हाइट्स के उत्तर में लेबनॉन और दक्षिण में जॉर्डन है।
- गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं।
- इजरायल ने 4 जून, 1967 में सीरिया के साथ छः दिन के युद्ध के बाद गोलान हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था।
- उसके बाद वहां रहने वाले ज्यादातर सीरियाई लोग अपना-अपना घर छोड़कर चले गए।
- सीरिया ने 1973 में हुए युद्ध के दौरान गोलन हाइट्स को दोबारा हासिल करने की कोशिश की।
- 1974 में दोनों देशों ने इलाके में युद्ध विराम लागू कर दिया।
- संयुक्त राष्ट्र की सेना 1974 से युद्धविराम रेखा पर तैनात है।
- 1981 में इजरायल ने गोलन हाइट्स को अपने क्षेत्र में मिलाने की एकतरफा घोषणा कर दी ।
- गोलन हाइट्स पर यहूदियों की 30 से ज्यादा बस्तियां हैं, जिनमें क़रीब 20,000 लोग रहते हैं। गोलन हाइट्स इलाके में 20,000 सीरियाई लोग भी रहते हैं।
रणनीतिक महत्व
- गोलन हाइट्स की चोटी से दक्षिणी सीरिया और सीरिया की राजधानी दमिश्क पर नज़र रखी जा सकती है क्योंकि ये दोनों इलाके यहां से करीब 60 किलोमीटर ही दूर है।
- गोलन हाइट्स सीरिया से इजरायल की सुरक्षा के लिए ढाल का काम करता है।
- गोलन हाइट्स सूखे इलाके के पानी का मुख्य स्रोत है।
- गोलन हाइट्स में होने वाली बारिश का पानी जॉर्डन नदी में जाकर मिल जाता है जो इजरायल की एक तिहाई पानी की ज़रूरत पूरा करता है।
- गोलन हाइट्स की ज़मीन उपजाऊ है, जहां अंगूर और मेवे के बगीचे लगाए जाते हैं।
- गोलन हाइट्स इजरायल का इकलौता स्की रिसोर्ट( ski resort) भी है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- गोलन हाइट्स दक्षिणी-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी क्षेत्र है ।यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है।
- गोलन हाइट्स की ज़मीन उपजाऊ है, जहां अंगूर और मेवे के बगीचे लगाए जाते हैं।
- इजरायल ने 4 जून, 1967 में सीरिया के साथ छः दिन के युद्ध के बाद गोलन हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: – गोलन हाइट्स के रणनीतिक महत्व का मूल्यांकन कीजिए।
|
स्रोत : the hindu