प्रारंभिक परीक्षा – गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स 2024 |
चर्चा में क्यों
07 जनवरी,2024 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के बेवर्ली में 81वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
प्रमुख बिंदु
- गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट पिक्चर समेत 5 अवॉर्ड्स जीते।
- हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी ने फिल्म 'ओपेनहाइमर' के लिए बेस्ट एक्टर ड्रामा कैटेगरी का अवॉर्ड जीता।
- मार्गोट रोबी स्टारर फिल्म 'बार्बी' ने सिनेमैटिक एंड बॉक्स अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त किया।
- एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन को फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) के अवॉर्ड से नवाजा गया।
- गोल्डन ग्लोब्स 2024 में बार्बी सबसे ज्यादा 9 और ओपेनहाइमर को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले।
- बेस्ट फिल्म- म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में फिल्म 'पुअर थिंग्स' विनर रही।
- फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फिल्म के लिए म्यूजिकल/कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
- टीवी सीरीज ड्रामा कैटेगरी में 'सक्सेशन' ने सबसे ज्यादा 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
- बेस्ट मूवी (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज)- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस)
- बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविजन)-एलिजाबेथ डेबिकी (द क्राउन के लिए)
- टेलीविजन के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड- मैथ्यू मैकफैडेन- (सक्सेशन में शानदार परफॉर्मेंस के लिए)
- बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन ड्रामा- लिली ग्लैडस्टोन (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, ड्रामा ओपेनहाइमर
- बेस्ट मोशन एनिमेशन फिल्म - द बॉय एंड द हेरॉन
- बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल कॉमेडी - पुअर थिंग्स
- सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट - बार्बी
- बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा -कीरन कल्किन (सक्सेशन)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा सारा स्नूक (सक्सेशन)
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर ‘बार्बी’ से "What was I made for?"
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- 07 जनवरी,2024 को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के बेवर्ली में 81वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।
- इसमें डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट पिक्चर के लिए प्राप्त हुए।
- एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन को फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) के अवॉर्ड से नवाजा गया।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
|
स्रोत :the hindu