New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

गोल्डन वीजा

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अभिनेता रजनीकांत को गोल्डन वीजा प्रदान किया है। यू.ए.ई. ने वर्ष 2019 में इसकी शुरुआत की गई थी। 
  • यह वीज़ा निवेशकों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, असाधारण छात्रों व स्नातकों, मानवतावादी नेताओं एवं फ्रंटलाइन नायकों सहित विभिन्न श्रेणियों के व्यक्तियों को दिया जाता है।
  • प्रत्यक्ष रियल एस्टेट निवेश की बढ़ती मांग को पूरा करने, अस्थायी प्रवासी श्रम पर निर्भरता कम करने, वैश्विक प्रतिभा एवं निवेशकों को आकर्षित करने तथा वैश्विक व्यापार व प्रतिभा केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए गोल्डन वीजा जारी किए जाते हैं।
  • इससे यू.ए.ई. के सात अमीरातों (अबू धाबी, अजमान, दुबई, फुजैराह, रास अल खैमाह, शारजाह एवं उम्म अल क्वैन) में लंबे समय तक रहने का अवसर प्राप्त होता है। 
  • साथ ही, निवेशकों के लिए प्रायोजक या स्थानीय मेज़बान की आवश्यकता समाप्त हो जाती है और सार्वजनिक उद्यमों में निवेश करके 10-वर्षीय स्व-प्रायोजित रेजीडेंसी परमिट का विकल्प खुल जाता है।  
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR