New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

Google शुरू करेगा भूकम्प 'अलर्ट' सेवा 

प्रारम्भिक परीक्षा – भूकम्प 'अलर्ट'
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-1और 3

संदर्भ

  • इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल भारत में एक भूकम्प अलर्ट (चेतावनी) सेवा शुरू करेगी। यह सेवा एंड्रायड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकम्प का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी।

google-earthquake

प्रमुख बिंदु

  • गूगल ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केंद्र (एनएससी) के परामर्श के साथ भारत में एंड्रायड भूकम्प अलर्ट 'सिस्टम' पेश किया है। कंपनी द्वारा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) से परामर्श करने के पश्चात् भारत में एंड्रायड भूकम्प अलर्ट प्रणाली पेश किया जायेगा। 
  • इसके जरिए एंड्रायड उपयोगकर्ताओं को उनके क्षेत्र में भूकम्प आने की स्वचालित शुरुआती चेतावनी दी जायेगी । 
  • यह सेवा एंड्रायड 5 और उसके बाद के संस्करणों में उपलब्ध होगी। 
  • भूकंपों की तीव्रता का मापन वर्तमान समय में दो पैमानों के आधार पर किया जाता है- 1. मरकेली पैमाना तथा 2. रिक्टर पैमाना।

भूकंप का ऐसे चलेगा पता

  • गूगल के अनुसार, यह सिस्टम फोन को एक मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर में बदल देता है। अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है।
  • जब फोन चार्जिंग पर न लगा हो और हिल-डुल न रहा हो, तो वो भूकंप के शुरुआती संकेतों को पहचान सकता है। 
  • जब कई फोन एक साथ भूकंप के झटके की पहचान करते हैं तो इससे गूगल के सर्वर को पता लग जाएगा।

दो तरह के अलर्ट

  • अलर्ट सिस्टम के संकेतों को भांपकर गूगल पता लगा सकता है कि भूकंप कहां आ सकता है, और इसकी तीव्रता कितनी होगी। इसके बाद गूगल उस एरिया के आसपास के फोन पर अलर्ट भेजेगा। 
  • भूकंप के मैग्नीट्यूड के आधार पर अलर्ट को दो तरह से बांटा गया है। 
  • पहला- 4.5 या ज्यादा मैग्नीट्यूड के दौरान MMI 3 और 4 झटके के लिए Be Aware Alert जाएगा।
  • दूसरा- 4.5 या ज्यादा मैग्नीट्यूड के दौरान MMI 5+ झटकों के लिए Take Action Alert भेजा जाएगा। 
  • पावरफुल भूकंप की स्थिति में डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग के बावजूद भी अलर्ट आएगा और तेज आवाज बजेगी। 

भूकम्प अलर्ट 'सिस्टम' के लाभ

  • भूकंप पर अलर्ट का मैसेज आने पर सुरक्षित जगह जाने की कोशिश किये जा सकते हैं, या टेबल के नीचे रह सकते हैं।जिससे जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:- निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

  1. हाल ही में इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत में एंड्रायड भूकम्प अलर्ट सिस्टम पेश किया है। 
  2. यह सेवा आने वाले एंड्रायड 5 और उसके पहले के संस्करणों में उपलब्ध होगी। 
  3. भूकम्प अलर्ट सिस्टम एंड्रायड स्मार्टफोन में स्थित छोटे एक्सेलेरोमीटर की सहायता से मिनी सिस्मोमीटर के रूप में काम करेगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं।

(a)केवल एक

(b) केवल दो 

(c) केवल तीन

(d) कोई भी नहीं

उत्तर : (b)

मुख्य परीक्षा के लिए प्रश्न -  इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल के द्वारा शुरू की जा रही  भूकम्प अलर्ट सेवा हमारे लिए सहायक है व्याख्या कीजिए।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR