प्रारंभिक परीक्षा – जीपीएस एंक्लेट (GPS anklet) मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में एक हाईटेक कदम उठाया है, जिसके तहत जमानत पर रिहा हुए एक आरोपी को ट्रैक करने के लिए जीपीएस एंक्लेट का प्रयोग किया गया।
प्रमुख बिंदु
- जम्मू-कश्मीर में पहली बार जीपीएस ट्रैकर का इस्तेमाल किया गया।
- ऊधमपुर के एक आरोपी पर जीपीएस एंक्लेट प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही ऐसा करने वाला जम्मू कश्मीर देश का पहला राज्य/केन्द्रशासित राज्य बन गया है।
- जम्मू कश्मीर पुलिस ने विशेष एनआईए कोर्ट के आदेश के बाद इसे अपनाया है।
जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट को ट्रायल के तौर पर शुरू किया है, जिसमें पुलिस आतंकवाद से जुड़े लोगों, UAPA के आरोपियों और संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों के शरीर पर जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट लगाया जाएगा।
- इससे पहले NIA की स्पेशल कोर्ट ने आतंकवाद के आरोपी पर जीपीएस ट्रैकर लगाने के निर्देश दिए थे ताकि वह कहीं फरार न हो सके।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सबसे पहले जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट को UAPA की धाराओं में मुकदमा दर्ज आरोपी गुलाम मोहम्मद भट्ट नाम के कैदी को लगाया गया है।
यह तकनीकी कैसे काम करती है?
- जीपीएस ट्रैकर एंक्लेट को आरोपी की एड़ी में फिक्स किया जाता है जिससे उसके मूवमेंट की जानकारी मिलती रहती है।
- यह ट्रैकर पुलिस के कंट्रोल रूम से कनेक्टेड होता है एवं जरूरत पड़ने पर पुलिस आरोपी को किसी भी समय ढूंढकर उस तक पहुंच सकेगी।
- इसके अलावा यह उनकी गतिविधियों पर नजर भी रख सकती है।
- आतंकवाद से जुड़े लोगों के बारे में इससे जानकारी भी जुटाई जा सकती है कि वे कहां जाते हैं और किससे मुलाकात करते हैं।
- अगर जीपीएस ट्रैकर से कोई छेड़खानी की जाती है या उसे निकालने की कोशिश की जाती है तो इसका सिग्नल कंट्रोल रूम को मिल जाता है।
- इसके अलावा अगर आरोपी तय सीमा से बाहर कहीं जाने की कोशिश करता है तब भी इसकी जानकारी परोल ऑफिसर को मिल जाएगी।
- इस तरह के उपकरण का प्रयोग अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में जमानत, पेरोल तथा नजरबंदी के आरोपी की ट्रैकिंग के लिए किया जाता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- जीपीएस एंक्लेट का प्रयोग करने वाला जम्मू कश्मीर देश का पहला राज्य/केन्द्रशासित राज्य बन गया है।
- जीपीएस एंक्लेट उपकरण का प्रयोग अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में जमानत, पेरोल तथा नजरबंदी के आरोपी की ट्रैकिंग के लिए किया जाता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : जीपीएस एंक्लेट क्या है ? जीपीएस एंक्लेट के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत:इंडियन एक्सप्रेस