New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के चलते GRAP फेज-3 लागू

चर्चा में क्यों ?

  • दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और गंभीर AQI स्तर को देखते हुए GRAP-3 को  लागू कर दिया गया है। 

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान

  • आरंभ - वर्ष 2017
  • कार्यान्वयन - वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा 
  • यह एक आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना है 
  • दिल्ली और एनसीआर में वायु की गुणवत्ता खराब होने पर लागू होती है 
  • GRAP को चार चरणों में बांटा गया है
    1. स्टेज 1- वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 201 से 300 के बीच
    2. स्टेज 2- AQI 301-400 के बीच
    3. स्टेज 3- AQI 401-450 के बीच
    4. स्टेज 4-  AQI 450 से अधिक

GRAP-3 के तहत प्रतिबंधित गतिविधियाँ 

  • निर्माण और विध्वंस गतिविधियां
  • स्टोन क्रशर, और BS-III पेट्रोल 
  • BS-IV डीजल वाहनों का परिचालन 
  • सरकार स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर भी विचार कर सकती हैं।
  • रेलवे,मेट्रो,अस्पताल और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं पर कार्य की अनुमति है।
  • दिल्ली के प्रदूषण का 30% हिस्सा स्थानीय और 35% आसपास के क्षेत्रों से आता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत वर्ष 2014 में शुरू किया गया 
  • दैनिक आधार पर वायु की गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक
  • यह बताता है कि वायु कितनी स्वच्छ या प्रदूषित है
  • इसके अंतर्गत आठ प्रदूषकों को मापा जाता है- PM2.5, PM10, अमोनिया, लेड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओज़ोन और कार्बन मोनोऑक्साइड

 

प्रश्न  - GRAP स्टेज 3 को लागू किया जाता है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) होता है –

(a) 201 से 300 के बीच

(b) 301-400 के बीच

(c) 401-450 के बीच

(d) 450 से अधिक

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR