New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

हरित हाइड्रोजन समझौता

  • भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) ने H2 ग्लोबल स्टिफ्टंग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • यह ग्रीन हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए एक सहयोगी ढांचा स्थापित करने हेतु हुआ है। 
  • इससे हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की वैश्विक उन्नति में योगदान दिया जा सकेगा।
  • इसके हस्ताक्षरकर्ता-
    • श्री संजय शर्मा, निदेशक (सौर), SECI
    • डॉ. सुसाना मोरीरा, कार्यकारी निदेशक, H2Global  
  • यह वैश्विक ग्रीन हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
  • भारत को ग्रीन हाइड्रोजन निर्यात क्षेत्र में नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा। 

भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई):

  • यह भारत में अक्षय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार के लिए समर्पित है।
  • SECI को वर्ष 2011 में गैर-लाभकारी कंपनी में शामिल किया गया था।
  • वर्ष 2015 में इसे वाणिज्यिक कंपनी में परिवर्तित कर दिया गया।
  • ये भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एक कंपनी है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

H2Global Stiftung:

  • यह फाउंडेशन दुनिया भर में स्वच्छ हाइड्रोजन और अन्य कम उत्सर्जन वाले ईंधनों के लिए बाजारों के उद्भव को गति प्रदान करता है।
  • इसकी मुख्य गतिविधियों में धन उगाहना और दानदाताओं को जोड़ना, H2Global तंत्र को बढ़ावा देना और संचार और दृश्यता को बढ़ावा देना शामिल है।
  • यह जर्मनी में स्थित है।

प्रश्न- SECI ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) H2 ग्लोबल

(b) वर्ल्ड बैंक 

(c) आईएमएफ 

(d) सिडबी 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR