New
GS Foundation Batch - Admission Open | Call: 9555124124

ग्रीनहशिंग

प्रारंभिक परीक्षा 

(पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे)

मुख्य परीक्षा

(सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण और क्षरण, पर्यावरण प्रभाव का आकलन)

संदर्भ

ऑस्ट्रेलिया में कार्बन न्यूट्रल प्रमाणित फर्मों की संख्या में वृद्धि हो रही है किंतु इनमें से कई फर्म अपना विज्ञापन नहीं करती हैं। ये कंपनियां अपने कार्बन उत्सर्जन का मापन करती हैं, उसे कम करती हैं और संतुलित करती हैं किंतु प्राय: अपने प्रयासों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध कराती हैं। यह एक उभरती हुई वैश्विक प्रवृत्ति बन गयी है जिसे ‘ग्रीनहशिंग’ (Greenhushing) कहा जाता है।

क्या है ग्रीनहशिंग (Greenhushing) 

  • ग्रीनहशिंग उस स्थिति को कहते है जब फर्म अपने पर्यावरणीय लक्ष्यों और उपलब्धियों के बारे में कम रिपोर्ट करती हैं या रणनीतिक रूप से जानकारी छिपाती हैं। 
  • ग्रीनहशिंग फर्म अपने हरित क्रेडेंशियल्स का विज्ञापन नहीं करती हैं या पर्यावरणीय स्थिरता के लिए अपनी भविष्य की प्रतिबद्धताओं के बारे में जानबूझकर चुप रहती हैं।

कंपनियों द्वारा ग्रीनहशिंग के कारण 

  • ग्रीनहशिंग के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। अमेरिका में सार्वजनिक कंपनियों पर शेयरधारकों के लाभ बढ़ाने और अपने दायित्व का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है, इसलिए वहाँ कंपनियाँ मुकदमों से बचने के लिए अपने पर्यावरण प्रयासों के बारे में नहीं बताती हैं।
  • ऐसे राज्यों में जहां पर्यावरणीय, सामाजिक एवं शासन (ESG) के संबंध में तीव्र प्रतिक्रिया देखी गई है, वहां नियामकों ने अपना ध्यान स्थायी निवेशों की ओर केंद्रित कर लिया है। इसके कारण कंपनियां अपने हरित प्रयासों के बारे में कम बात करती हैं।
  • कुछ कंपनियां अपने टिकाऊ उत्पादों का विज्ञापन इसलिए नहीं करतीं हैं क्योंकि उपभोक्ता ‘हरित’ शब्द को निम्न गुणवत्ता से जोड़ सकते हैं।
  • कुछ उपभोक्ताओं कि अवधारणा होती है कि हरित उत्पाद कम अच्छा प्रदर्शन करते हैं या वे पारंपरिक समकक्षों की तुलना में अधिक महंगे हैं, भले ही वस्तुगत रूप से ऐसा न हो।
  • जब उपभोक्ता यह मानते हैं कि संधारणीयता को निम्न तकनीकी प्रदर्शन या अधिक मूल्य पर प्राप्त किया गया है तो कंपनियां अपने उत्पादों के पर्यावरणीय लाभों को बढ़ावा देने में अनिच्छुक हो सकती हैं।
  • पर्यटन उद्योग में अनुसंधान से पता चला है कि टिकाऊ व्यवसाय अपने उपयोगकर्ताओं की नैतिक असुविधा से बचने के लिए अपने पर्यावरणीय प्रयासों का केवल एक छोटा सा प्रतिशत ही संप्रेषित करते हैं।
  • कुछ कंपनियां जांच से बचने के लिए अपनी पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं के बारे में चुप रहती हैं क्योंकि जो कंपनियां स्वयं को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बताती हैं, उनसे प्राय: तुलनात्मक रूप से उच्च मानक की अपेक्षा की जाती है। यह स्थिति सक्रिय रूप से समान पर्यावरणीय मूल्यों का समर्थन नहीं करती हैं।

ग्रीनहशिंग की स्थिति 

  • स्विस-आधारित जलवायु परामर्श फर्म साउथ पोल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लगभग सभी क्षेत्रों की कंपनियाँ ग्रीनहशिंग में संलग्न हैं। 
  • कुछ कंपनियों के वैश्विक सर्वेक्षण में पाया गया है कि 58% कंपनियाँ अधिक विनियमन एवं जाँच के कारण जानबूझकर अपने जलवायु संचार को कम कर रही हैं। 
  • नेट जीरो लक्ष्यों की दिशा में अपने कार्यों और वित्तपोषण के बावजूद ये कंपनियाँ अपने प्रयासों को सार्वजनिक करने से बचती हैं, जिसे एक चिंताजनक प्रवृत्ति माना जाता है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR