New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

ग्रिड-इंडिया को मिनीरत्न कंपनी का दर्जा

Grid-India

  • ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया) को मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का दर्जा प्रदान किया गया 

ग्रिड-इंडिया

  • यह भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय का एक प्रभाग है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी 
  • कार्य 
  • भारतीय विद्युत प्रणाली के त्रुटिहीन और निर्बाध संचालन की देखरेख करना 
  • विद्युत शक्ति का कुशल हस्तांतरण सुनिश्चित करना इत्यादि 

    महारत्‍न, नवरत्‍न तथा मिनीरत्‍न

    • केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) को उन्हें होने वाले लाभ और नेट वर्थ के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है –
    • महारत्‍न
    • नवरत्‍न
    • मिनीरत्‍न
    • मिनीरत्न को मिनीरत्न श्रेणी-I तथा मिनीरत्न श्रेणी-II में वर्गीकृत किया गया है। 

    महारत्‍न दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • पहले से नवरत्‍न का दर्जा प्राप्त का प्राप्त हो। 
    • विगत तीन वर्ष का औसत वार्षिक लाभ 5,000 करोड से अधिक हो। 
    • विगत तीन वर्ष की औसत वार्षिक नेट वर्थ 15,000 करोड से अधिक हो।
    • विगत तीन वर्ष का औसत वार्षिक टर्न ओवर 25,000 करोड से अधिक हो।
    • महत्वपूर्ण वैश्विक उपस्थिति/अंतर्राष्ट्रीय संचालन होना चाहिए। 
    • SEBI के नियमों के तहत न्यूनतम निर्धारित सार्वजनिक शेयरधारिता के साथ भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो।

    नवरत्‍न दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • पहले से मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा प्राप्त हो। 
    • विगत पाँच वर्षों में से तीन में समझौता ज्ञापन प्रणाली के तहत बहुत अच्छी या उत्कृष्ट रेटिंग प्राप्त की हो।
    • निम्नलिखित छह प्रदर्शन मापदंडों में 60 अंक या उससे अधिक का स्कोर प्राप्त किया हो –
    • प्रति शेयर कमाई-10 अंक
    • शुद्ध पूंजी और शुद्ध लाभ- 25 अंक
    • उत्पादन की कुल लागत के सापेक्ष जनशक्ति(Manpower) पर आने वाली लागत-15 अंक
    • कारोबार पर ब्याज और करों से पहले अर्जित लाभ - 15 अंक
    • नियोजित पूंजी के लिए मूल्यह्रास, ब्याज और करों से पहले अर्जित लाभ - 15 अंक
    • अंतर-क्षेत्रीय प्रदर्शन- 20 अंक

    मिनीरत्न श्रेणी-I दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • विगत तीन वर्षों में निरंतर लाभ अर्जित किया हो। 
    • विगत तीन वर्षों में कम-से-कम एक वर्ष में कर पूर्व 30 करोड़ रूपए या अधिक का लाभ अर्जित किया हो। 
    • सकारात्मक निवल मूल्य हो।

    मिनीरत्न श्रेणी-II दर्जा प्राप्त करने के मानदंड

    • विगत तीन वर्षो में निरंतर लाभ अर्जित किया हो।
    • सकारात्मक निवल मूल्य हो।
    Have any Query?

    Our support team will be happy to assist you!

    OR