प्रारम्भिक परीक्षा – गुडबी पक्षी अभयारण्य मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
- गुडबी पक्षी अभयारण्य में कई पक्षियों की अचानक मौत एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।
प्रमुख बिंदु
- सोरबा के गुडबी पक्षी अभयारण्य में यूरेशियन स्पूनबिल, ब्लैक आइबिस और ब्लैक-क्राउन्ड नाइट हेरॉन, बगुले जैसे कई प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं।
- अभयारण्य में पक्षियों के अचानक मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
- वन विभाग, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग के द्वारा पक्षियों के मृत शारीर का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके पश्चात् पक्षियों के मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।
- संदेह के आधार पर कहा गया है कि पक्षियों की अचानक मृत्यु झील की दूषित पानी पीने से हो सकती है।
गुडबी पक्षी अभयारण्य
- यह अभयारण्य कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सोरबा तालुक का हिस्सा है।
- यह अभयारण्य सोरबा से लगभग 13 किमी दूर स्थित है।
- यह अभयारण्य लगभग 73.68 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें लगभग 33 हेक्टेयर की एक झील स्थित है, जो प्रवासी पक्षियों के आगमन का प्रमुख स्थान भी है।
- वन विभाग के अनुसार, इस अभयारण्य में पक्षियों की लगभग 190 प्रजातियाँ पाई जाती हैं। जिसमें सफेद इबिस, इग्रेट्स, कोमोरेंट, , स्पूनबिल, बगुले और बत्तख आदि शामिल हैं।
पक्षियों के विलुप्त होने के कारण
- पक्षियों के विलुप्त होने के निम्नलिखित कारक हैं- जलवायु परिवर्तन,कीटनाशक औषधि का प्रयोग,आवास की घटती संख्या एवं अवैध शिकार आदि।
पक्षियों से होने वाली हानि या बीमारियाँ
- पक्षी कई बीमारी वाहक होते हैं, ये अपने मल,पंख एवं पेड़ -पौधों के बीजों से कई बीमारियाँ तथा वायरस फैलाते हैं; जैसे- क्लैमाइडियोसिस,एवियन इन्फ्लूएंजा, निपाह वायरस और एवियन टेपेडिक आदि।
पक्षियों का महत्व/लाभ
- पक्षी पर्यावरण एवं परिस्थितिक तंत्र के एक महत्वपूर्ण घटक हैं। ये प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जैसे- कीटों एवं कीड़ों की संख्या को नियंत्रित करने में ; पेड़ -पौधों के बीजों को अन्य स्थानों पर फ़ैलाने में ; पर्यावरण को साफ़ रखने में आदि।
प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न : हाल ही में प्रवासी पक्षियों की मौत को लेकर चर्चा में रहा गुडावी पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर (d)
मुख्य परीक्षा प्रश्न:पक्षी अभयारण्य से क्या तात्पर्य है ? इसके महत्व पर प्रकाश डालें?
|