(प्रारंभिक परीक्षा : समसामयिक घटनाक्रम) |
चर्चा में क्यों
हाल ही में अमेरिकी अभिनेता एवं ऑस्कर विजेता जीन हैकमेन तथा उनकी पत्नी बेटसी अराकाव की हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) के कारण मृत्यु हो गई।

हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) के बारे में
- परिचय: यह हंता वायरस के कारण होने वाला एक गंभीर श्वसन रोग है। इसे हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) भी कहा जाता है।
- प्रभावित अंग: फेफड़े एवं हृदय
- लक्षण: एच.पी.एस. के लक्षण आमतौर पर संक्रमित कृंतक के संपर्क में आने के 1 से 8 सप्ताह बाद दिखते हैं।
- संक्रमण: विशेषज्ञों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से मूषकों के मूत्र, मल और लार के संपर्क में आता है, तो यह वायरस मनुष्यों में फैल जाता है।
- हालाँकि एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से इसका संक्रमण नहीं होता है।
हंतावायरस के बारे में
- परिचय : यह एक RNA वायरस है जो हंताविरिडे (Hantaviridae) परिवार से संबंधित है।
- संक्रमण : सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Center for Disease Control and Prevention : CDC) के अनुसार, हंतावायरस मूल रूप से चूहों (Rodents) से फैलता है।
- व्यक्ति-से-व्यक्ति में इसका संक्रमण नहीं होता है।
- लक्षण : सी.डी.सी. के अनुसार इसके शुरुआती लक्षणों में खांसी, सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों में पानी भरने के कारण सीने में जकड़न जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती है।
- संबंधित बीमारियाँ : इस वायरस के संपर्क में आने से हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (Hantavirus Pulmonary Syndrome-HPS) और हेमोरेजिक फीवर विद रीनल सिंड्रोम (Haemorrhagic Fever with Renal Syndrome-HFRS) हो सकते हैं।
- उपचार : वर्तमान में कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है।