New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

हर घर दस्तक 2.0 अभियान

चर्चा में क्यों

हाल ही में, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण की गति एवं प्रसार में तेजी लाने के लिये ‘हर घर दस्तक अभियान 2.0’ को देश भर में शुरू किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • 'हर घर दस्तक 2.0' अभियान को 1 जून, 2022 से 31 जुलाई, 2022 तक के लिये शुरू किया गया है।
  • इस अभियान का उद्देश्य डोर-टू-डोर अभियानों के माध्यम से पहले, दूसरे और एहतियाती खुराक (Precautionry Dose) के लिये पात्र जनसंख्या समूहों का टीकाकरण सुनिश्चित करना है। 
  • हर घर दस्तक अभियान के दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के एहतियाती खुराक को सुनिश्चित करने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, वृद्धाश्रमों, स्कूलों/कॉलेजों जैसी कम कवरेज वाली जगहों पर; 12-14 आयु वर्ग के स्कूली बच्चों पर; जेलों, ईंट भट्ठों आदि में कार्यरत सभी पात्र लाभार्थियों में बचे रह गए लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
  • विदित है कि 'हर घर दस्तक' टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष की सफल रणनीति से प्रेरित है। इस अभियान को नवंबर 2021 में शुरू किया गया, जिसके उद्देश्यों में घर-घर जाकर पहली और दूसरी खुराक के सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों तक पहुँचना, टीकाकरण को लेकर जागरूकता का प्रसार करना आदि शामिल हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR