चर्चा में क्यों?
- एचडीएफसी बैंक ने भारतीय वायु सेना (IAF) के पेंशनभोगियों, दिग्गजों और उनके परिवारों को सहायता और सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 'प्रोजेक्ट HAKK' (हवाई अनुभव कल्याण केंद्र) शुरू किया है।
- इस पहल के तहत बैंक ने सहायक वायुसेनाध्यक्ष (लेखा एवं वायु सैनिक) कार्यालय तथा सीएससी अकादमी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
उद्देश्य
- एचडीएफसी बैंक की यह पहल भारतीय वायुसेना के दिग्गजों और उनके परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित है।
- इस परियोजना के माध्यम से बैंक ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है, जिससे रक्षा कर्मियों का जीवन सुगम और सशक्त बनाया जा सके।
प्रोजेक्ट HAKK के तहत प्रमुख सुविधाएं
- बैंक ने घोषणा की है कि नई दिल्ली, बेंगलुरु, गुड़गांव, पुणे, सिकंदराबाद, गुवाहाटी, जोधपुर, और चंडीगढ़ सहित देशभर में वायु सेना इकाइयों में 25 सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
- इन केंद्रों का उद्देश्य भारतीय वायु सेना के पेंशनभोगियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को वित्तीय सेवाओं और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करना है।
सेवाएं और सुविधाएं
एचडीएफसी बैंक, सीएससी अकादमी (कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित) के सहयोग से निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करेगा:
- वित्तीय उत्पादों और सेवाओं में कौशल विकास एवं प्रशिक्षण
- रक्षा सेवा के दिग्गजों और उनके परिवारजनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु मार्गदर्शन
- 500 से अधिक G2C (Government-to-Citizen) और B2C (Business-to-Customer) सेवाओं का लाभ जैसे:
- आधार सेवा
- एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन योजना)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- बिल भुगतान संग्रह आदि
प्रश्न. 'प्रोजेक्ट HAKK' के लिए एचडीएफसी बैंक ने किनके साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) भारतीय सेना के पेंशन कार्यालय और सेना अकादमी
(b) सहायक वायुसेनाध्यक्ष (लेखा एवं वायु सैनिक) कार्यालय तथा सीएससी अकादमी
(c) भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
(d) राज्य बैंक एवं स्थानीय नगर निगम
|