New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

हेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट, 2024

 प्रारम्भिकपरीक्षाहेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट, 2024
मुख्यपरीक्षा - सामान्यअध्ययनपेपर-3 (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

चर्चा में क्यों

हाल ही में अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा जारी "हेल्थ ऑफ द नेशन" रिपोर्ट ,2024 के अनुसार, भारत में कैंसर के निदान की औसत आयु अन्य देशों की तुलना में कम है।

main-point

प्रमुख बिंदु :-

  • अपोलो हॉस्पिटल्स के द्वारा "हेल्थ ऑफ द नेशन" रिपोर्ट, 2024का चौथा संस्करण प्रस्तुत किया गया है।
  • इस रिपोर्ट में देश की युवा में अत्यधिक कैंसर के जोखिम पर प्रकाश डाला है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्तन कैंसर के निदान की औसत आयु अमेरिका और ब्रिटेन में 63 वर्ष के मुकाबले 52 वर्ष है।
  • भारत में फेफड़ों के कैंसर के लिए यह आयु 59 वर्ष है, जबकि पश्चिमी देशों में यह लगभग 70 वर्ष है।

भारत में कैंसर के निदान की औसत आयु

1.कोलन कैंसर के लिए औसत आयु 50वर्ष।

2.स्तन कैंसर के लिए औसत आयु 52 वर्ष।

3.सर्वाइकल कैंसर के लिए औसत आयु 54 वर्ष।

4.फेफड़ों के कैंसर के लिए औसत आयु 59 वर्ष।

  • भारत में युवा लोगों में कोलन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।
  • भारत में कोलन कैंसर के 30% रोगियों की उम्र 50 वर्ष से कम है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, "ज्यादातर देशों में स्क्रीनिंग के लिए मजबूत दिशानिर्देश हैं," जैसे- अमेरिका में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग दर 74% -82% है, वहीं भारत में केवल 9% की ही जांच की जाती है।

tissue-type

  • रिपोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे सहित चयापचय संबंधी बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
  • इसमें पाया गया कि अपोलो में स्वास्थ्य जांच कराने वाले 4 में से 3 लोग या तो मोटे हैं या अधिक वजन वाले हैं।
    • मोटापे की घटनाओं में 2016 में 9% से बढ़कर 2023 में 20% की वृद्धि दर्ज की गई।
  • रिपोर्ट में पाया गया कि भारत में तीन में से एक व्यक्ति को प्री-डायबिटीज है, जिससे उचित आहार, व्यायाम और वजन घटाने की आवश्यकता है।
  • वहीं 4 में से एक व्यक्ति को मधुमेह थातथा 10 में से एक को अनियंत्रित मधुमेह था।
  • नींद संबंधी विकार उत्पन्न हो रहे हैं जैसे- दिन में अत्यधिक नींद आने से रात में नींद की कमी का पता चलता है जो स्कूल या कार्यस्थल में प्रदर्शन को कम करता है।
    • नींद की गुणवत्ता के लिए जिन 5,000 व्यक्तियों की जांच की गई
    • इनमें से प्रत्येक 4 में से 1 को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया का उच्च जोखिम पाया गया है।
  • अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के रूप में, "प्रोहेल्थ स्कोर" लॉन्च किया है।
    • प्रोहेल्थ स्कोर:-यह किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य और कल्याण का आकलन करने के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य जोखिम मूल्यांकन उपकरण है।

कैंसर(Cancer):-

  • जब कोशिका विभाजन एवं कोशिका वृद्धि असामान्य होती है, तो इसके कारण टूयूमर का निर्माण होता है, जिसे कैंसर कहते हैं।
  • यह एक प्रकार की असंगठित ऊतक वृद्धि की बीमारी है, जो कोशिकाओं में अनियन्त्रित विभाजन तथा विकास के कारण होती है।
  • जिन कोशिकाओं की अनियन्त्रित वृद्धि के कारण कैंसर होता है, उन्हें नियोप्लास्टिक (Neoplastic) कोशिकाएँ कहते हैं।

कैसर के प्रकार (Types of Cancer):-

cancer

1.साकोमास (Sarcomas):-

  • यह संयोजी ऊतक का कैंसर है।

2.कार्सीनोमास (Carcinomas):-

  • यह कैंसर एपिथीलियम कोशिकाओं में होता है।
  • यह कैंसरस्तन ग्रन्थि, फेफड़ा, आमाशय एवं अग्नाशय होता है।

3.लिम्फोमास (Cancer of Lymphatic Tissue):-

  • यह लसीका ऊतकों में पाया जाने वाला कैंसर है।
  • इस प्रकार के कैंसर में लसीका गाँठें (Lymph nodes) तथा प्लीहा (Spleen) अधिक मात्रा में (Lymphocytes) बनती हैं।

4.ल्यूकेमियास (Leukemias):-

  • यह रुधिर कोशिकाओं में पाया जाता है।
  • इसे रुधिर कैंसर भी कहतेहैं।

उपर्युक्त प्रकारों के अलावा भी कुछविशेष प्रकार के कैंसर पाये जाते हैं, जो निम्नलिखित हैं-

1.मेलेनोमास (Melanomas)- यह वर्णक कोशिका का कैंसर।

2.ग्लियोमास (Gliomas)- यह तंत्रिका कोशिका का कैंसर।

3.टीरेटोमास (Teratomas)-यह कोशिका विभाजन एवं भ्रूणीय विकास से संबंधित है।

  • कैंसर के कारण-कैंसर उत्पन्न करने वाले भौतिक वरासायनिक कारकों को कार्सिनोजेन कहते हैं।

कैंसर के प्रमुख कारक या कारण:-

  • धूम्रपान के कारण मुख एवं फेफड़ों का कैंसर होता है।
  • ज्यादा उम्र में हॉर्मोनल सन्तुलन बिगड़ने के कारण भी कैंसर होता है।
  • कुछ विषाणुओं के संक्रमण के कारण भी कैंसर होता है।
  • उत्परिवर्तन के कारण भी कैंसर पैदा होता है।
  • सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें, प्रदूषक तथा रेडियोऐक्टिव किरणें भी कैंसर पैदा करती हैं।

कैंसर के लक्षण:-

  • किसी घाव का न भरना तथा बार-बार रक्तस्त्राव का होना या अन्य स्त्राव का होना।
  • बिना दर्द के असाधारण गाँठ या शरीर के किसी भी भाग का बढ़ जाना विशेषकर स्त्रियों के स्तन मेंगाँठ पड़ जाना या असाधारण वृद्धि होना।
  • गले की खराबी या गले का रोगजो ठीक नहीं होता है।
  • भोजन का बार-बार अपच होना तथा खाने की चीजों को निगलने में परेशानी होना।
  • मस्सों एवं तिल(Wart and mole) के रंग तथा आकार में अचानक परिवर्तन का होना।
  • किसी भी अल्सर का इलाज के बाद भी ठीक न होना।
विश्व स्वास्थ्य दिवस, 2024:

world-health-day

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवसमनाया जाता है।
  • उद्देश्य :-विश्व में स्वास्थ्य के महत्व के बारे में हमें जागरूकता बढ़ाना है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल1948 को हुई थी।
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 कीथीम :'मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार'है।
  • इस वर्ष की थीम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और सूचना के साथ-साथ सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ हवा, अच्छा पोषण, गुणवत्तापूर्ण आवास, सभ्य कार्य, पर्यावरणीय स्थिति और स्वतंत्रता तक पहुंच के हर किसी के अधिकार को चैंपियन बनाने के लिए चुनी गई है।

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न :- हेल्थ ऑफ द नेशन रिपोर्ट, 2024के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. इस रिपोर्टको भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है।
  2. इस रिपोर्ट में देश की युवा में अत्यधिक कैंसर के जोखिम पर प्रकाश डाला है।
  3. रिपोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे सहित चयापचय संबंधी बीमारियों के बारे में गंभीर चिंता प्रकट की गयीहै।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन 

(d) कोई भी नहीं

उत्तर (c)

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR